Samsung ने मार्केट में लॉन्च की अपनी दमदार Galaxy Book 4 Series, देखें कीमत

Avatar

By Harsh

Published on:

Galaxy Book
WhatsApp Redirect Button

Galaxy Book 4 Series Notebooks: सैमसंग गैलेक्सी कंपनी ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में लैपटॉप, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ और आईपैड जैसे बेहतरीन गैजेट्स को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में हुए Galaxy Event में सैमसंग ने अपनी बेहतरीन Galaxy S24 सीरीज को मार्केट में पेश किया है इसके साथ ही सैमसंग ने अपनी Galaxy Book 4 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया है और इस सीरीज में Samsung के तीन शानदार लैपटॉप लॉन्च किए गए है जिसमें Galaxy Book 4 Pro, Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 Ultra मॉडल शामिल है।

Galaxy Book 4 Series Notebooks

सैमसंग ने हाल ही में अपने एक Galaxy इवेंट में अपनी बेहतरीन Galaxy S24 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इस सीरीज की 79,900 रुपए में लाया गया है। इसके साथ ही सैमसंग की Galaxy Book 4 सीरीज को भी इस इवेंट में पेश किया गया है जिसमें Galaxy Book 4 Pro, Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 Ultra मॉडल को मार्केट में उतारा गया है। ये तीनो मॉडल शानदार फीचर और फैसिलिटी के साथ पेश किए जा रहे हैं आइए इन तीनों मॉडल के बारे में विस्तार से जानते है।

Galaxy Book
Galaxy Book

Galaxy Book 4 Pro

सैमसंग का Galaxy Book 4 Pro मॉडल लैपटॉप को बेहतरीन टेक्निकल फीचर के साथ डिजाइन की गई है इस मॉडल को कंपनी ने 16 इंच और 14 इंच के दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। Pro मॉडल के दोनो वेरिएंट में Intel Core Ultra और Intel Core Ultra 5 CPUs का सपोर्ट मिलता है साथ ही इनमें 2880 x 1800 रेजोल्यूशन के साथ आता है। इन मॉडल में 63Wh की दमदार बैटरी और 65w अडाप्टर के साथ आता है और इसका वजन 1.66 kg और 12.8 mm की थिकनेस मिलती है। Galaxy Book 4 Pro लैपटॉप की कीमत 1.88 मिलियन वन है।

Galaxy Book 4 Pro 360

सैमसंग के इस शानदार लैपटॉप Galaxy Book 4 Pro 360 में बेहद शानदार Core Ultra 5 वेरिएंट और Core Ultra 7 वेरिएंट मिल रहा है। इसमें Intel Arc Graphics integrated के साथ मिल रहा है और इसमें 16/32GB LPDDR5X मेमोरी और 512GB/1TB स्टोरेज के साथ आता है। Galaxy Book 4 Pro 360 लैपटॉप में 76Wh बैटरी और 65w USB टाइप एडेप्टर दिया जा रहा है। कीमत देखे तो यह लैपटॉप 2.59 मिलियन वन है।

Galaxy Book 4 Ultra

Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप शानदार 120hz पैनल और 400 ब्राइटनेस के साथ आती है बेहतरीन परफ़ोर्मेंस के लिए इसमें Intel Core Ultra 9 / Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर मिलता है स्टोरेज ऑप्शन में 16/32/64GB LPDDR5X रैम और 2TB की SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप 1.86 kg वजन और 16.5mm की थिकनेस के साथ आता है इसमें बैटरी लाइफ के लिए इस लैपटॉप में 76 Wh की बैटरी और 140w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर भी मिलता है।

Galaxy Book
Galaxy Book

कंकलुजन

सैमसंग के इस जबरदस्त Galaxy Book 4 सीरीज में बेहतरीन 3 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए है इस सीरीज में Galaxy Book 4 का Pro, Pro 360 और Ultra मॉडल पेश किए गए है। इन मॉडल में बेहद शानदार फीचर और फ़ैसिलिटी दी जा रही है साथ ही ये तीनों मॉडल दमदार कीमत के साथ देखने को मिल रहा है। ये सभी मॉडल सैमसंग की ई स्टोर या सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है। इसके अलावा ये मॉडल बहुत ही जल्द ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Harsh

Leave a Comment