Samsung Music Frame: आपके घर की शोभा बढ़ाने वाला अनोखा म्यूजिक फ्रेम

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Samsung Music Frame: सैमसंग कंपनी जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और साथ ही साथअपने विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी भारतीय बाजारों में लॉन्च करती रहती है। इसके पहले भी सैमसंग कंपनी ने बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भारतीय बाजारों में पेश किया है लेकिन यूजर्स को पसंद ना आने के कारण इनके मैन्युफैक्चर को बंद करना पड़ा है। हाल फिलहाल में सैमसंग में एक यूनीक गैजट को भारतीय बाजारों में इंट्रोड्यूस किया है जो कि काफी ज्यादा यूनिक है आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

Samsung Music Frame

हाल फिलहाल में मार्केट से ऐसी जानकारी आ रही है कि Samsung ने भारत में अपना नया म्यूजिक फ्रेम लॉन्च किया है, जो एक वायरलेस स्पीकर के साथ पिक्चर फ्रेम का भी काम करता है। यह डिवाइस यूजर्स को हाई क्वालिटी ऑडियो का एक्सपीरियंस देने के साथ-साथ फोटो डिस्प्ले करने की सुविधा भी प्रदान करता है।यह एक यूनीक गैजट है और आपने शायद ही इसके पहले ऐसी कोई गैजेट के बारे में सुना होगा या देखा होगा।

Samsung Music Frame
Samsung Music Frame

यदि आप सैमसंग कंपनी के इस यूनिक फोटो फ्रेम के साथ आने वाले स्पीकर के बारे में और भी डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस गैजेट कि मैं दिए जाने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में भी बताने वाले हैं।

Samsung Music Frame Price

आपने इस म्यूजिकल फ्रेम को देखा तो लिया है लेकिन अब आपके मन में यह चल रहा होगा कि इसकी कीमत क्या रखी जाने वाली है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Music Frame की कीमत 29,990 रुपये है। हालांकि, इसे सीमित समय के लिए 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह फ्रेम आज के समय में काफी ज्यादा ट्रेडिंग चल रहा है।

Samsung Music Frame Specifications

दोस्तों अब हम आपको इस स्मार्ट फोटो फ्रेम विद स्पीकर गैजेट के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने वाले हैं। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस म्यूजिक फ्रेम में 120W आउटपुट, डॉल्बी एटमॉस 2.0 चैनल और 6 स्पीकर के साथ क्लियर साउंड और सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

अब यदि आप सोच रहे होंगे कि यदि मैंने इसे खरीद लिया तो इसे इंस्टॉल करने के लिए बड़ी दिक्कत होने वाली है तो ऐसा नहीं है।यह वॉल माउंट और टेबलटॉप दोनों के लिए सपोर्ट करता है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

Advanced sound features and voice assistant

यदि आप अक्सर एक ब्लूटूथ स्पीकर का उपयोग करते हैं तो यह फोटो फ्रेम उससे काफी ज्यादा अलग है। इसमें दिए जाने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव वॉयस एंप्लिफायर, स्पेसफिट साउंड, वॉयस एनहेंस मोड और नाइट मोड जैसे फीचर्स हैं, जो ऑडियो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाते हैं।अन्य फीचर्स के रूप में क्यू-सिम्फनी, टैप साउंड, स्पॉटिफाई कनेक्ट, वायरलेस डॉल्बी एटमॉस, वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग, क्रोमकास्ट, एयरप्ले और रून सर्विस जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल हैं।

साथ ही साथ इसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे कमाल के फीचर्स भी देखने के लिए मिलने वाले हैं।यूजर्स को इसमें गूगल, एलेक्सा और Bixby जैसे वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है, जिससे हैंड्स-फ्री कंट्रोल संभव होता है। स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए रियल टाइम इक्वलाइजर एडजेस्टमेंट और क्लियर वॉयस एडेप्शन की सुविधा मिलती है।

Samsung Music Frame
Samsung Music Frame

Samsung Music Frame Connectivity options

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.2, वन कंट्रोल और 1 ऑप्टिकल इनपुट दिया गया है। यह डिवाइस एटम्स म्यूजिक, एटम्स और डॉल्बी डिजिटल प्लस को सपोर्ट करता है।

Samsung Music Frame एक स्टाइलिश और मल्टीफंक्शनल डिवाइस है, जो हाई क्वालिटी ऑडियो और फोटो डिस्प्ले की सुविधा प्रदान करता है। इसकी एडवांस्ड साउंड फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शंस इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। यदि आप एक प्रीमियम वायरलेस स्पीकर और पिक्चर फ्रेम की तलाश में हैं, तो Samsung Music Frame आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment