प्रीमियम फीचर और फ़ास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Megabook T1

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Tecno Megabook T1: टेक्नो कम्पनी भारत में काफी जानी मानी कम्पनी है जो अपने जबरदस्त वेरिएंट नए अपडेशन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में रहती है। इन दिनों टेक्नो ने अपने नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है आपको बता दें कि यह मॉडल Tecno Megabook T1 है। यह लैपटॉप बेहद खास और जबरदस्त होने वाला है। इसमें शामिल किए गए फीचर्स बेहद प्रीमियम होने के साथ साथ यह लैपटॉप देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश है।

Tecno Megabook T1

टेक्नो के इस शानदार लैपटॉप में बेहद खास फीचर शामिल किए गए है। इसके प्रीमियम फीचर हाई क्वालिटी के साथ डिजाईन किए गए है। टेक्नो के इस मॉडल में आपको तीन अलग वेरिएंट देखने को मिल रहे है। जैसे इसमें पहला वेरिएंट Intel Core i7 16GB + 1TB SSD, दूसरा वेरिएंट Intel Core i5 16GB + 512GB SSD और तीसरा वेरिएंट Intel Core i3 8GB + 51 2GB SSD शामिल है।

Tecno Megabook T1
Tecno Megabook T1

Tecno Megabook T1 Price and Colour Options

इस लैपटॉप के i7 वेरिएंट की कीमत 57,999 रूपये है और इसके i5 वेरिएंट की कीमत 47,999 रूपये के साथ रहेगी इसके साथ ही इसका तीसरा वेरिएंट i3 37,999 रूपये में अर्ली बर्ड के शानदार ऑफर में मिल रहा है। आपको बता दें कि टेक्नो के इस लैपटॉप में i7 और i5 वेरिएंट में आपको तीन कलर के बेस्ट ऑप्शन मिल रहे है जिसमें डेनिम ब्लू, स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर कलर शामिल है। इसके अलावा टेक्नो लैपटॉप के i3 वेरिएंट में स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर जैसे 2 कलर ऑप्शन दी जा रहे है।

Tecno Megabook T1 Specifications

टेक्नो के इस नए लैपटॉप Tecno Megabook T1 के फीचर की बात करे तो आपको इसमें 15.6 इंच की FHD+ रेज्यूलेशन डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है। इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए बैकलिट कीबोर्ड का यूज़ किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन में आपको 16GB की टॉप रैम के साथ 1TB का SSD स्टोरेज मिल रहा है। इसमें बैटरी पावर के लिए 70 Wh की बैटरी दी जा रही है जो 65w का pd अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग कैपेसिटी का सपोर्ट देती है। इस लैपटॉप में आपको Core i3, i5 और i7 वेरिएंट मिल रहे है।

यह लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेशन के साथ 2 इन 1 पावर का 2MP FHD प्राइवेसी कैमरा दे रहा है। इसके डिजाईन की बात करें तो यह लैपटॉप स्लीक और अल्ट्रा स्लिम डिजाईन में मिल रहा है। इस लैपटॉप को प्रीमियम नैनो एल्युमिनियम अलॉय के साथ तैयार किया गया है।

Tecno Megabook T1
Tecno Megabook T1

कन्क्लूजन

तो जैसा कि आपने देखा कि यह Tecno Megabook T1 लैपटॉप कितने शानदार और एडवांस प्रीमियम फीचर के साथ डिजाईन किया गया है। इसमें आपको 3 वेरिएंट के ऑप्शन भी मिल रहे है जो कि डिफरेंट कीमत के साथ मार्किट में मिल रहे है। तो अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो अर्ली बर्ड ऑफर के जरिये आप इसे सबसे कम कीमत के साथ खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment