Tecno POVA 5 Pro: भारतीय बाजार में हर दिन कई स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम बजट में अपने दमदार और शानदार फीचर से भरपूर स्मार्टफोन पेश करती हैं। ताकि हर वर्ग के लोग इन स्मार्टफोन को खरीद सकें। Tecno कंपनी ने आज ऐसा ही किया है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपना बजट गेमिंग स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।
इसका नाम Tecno POVA 5 Pro है न सिर्फ इस स्मार्टफोन का लुक बेहद आकर्षक है। बल्कि इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और बेहतरीन कैमरा भी मिलता है। तो आइये जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स।
Tecno POVA 5 Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- आपको बता दें कि Tecno POVA 5 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पर चलता है। ऐसे में इसकी बड़ी स्क्रीन पर आपको बेहतर वीडियो प्लेबैक अनुभव भी मिलेगा।
प्रोसेसर: Tecno POVA 5 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो इस स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक स्मूथ बनाता है। इसके अलावा बेहतर ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा: जानकारी के लिए बता दें कि Tecno POVA 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: Tecno POVA 5 Pro की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Tecno POVA 5 Pro गरीब आदमी के बजट में है कीमत
कीमत की बात करें तो Tecno POVA 5 Pro की कीमत गरीब आदमी के बजट में रखी गई है। ताकि हर कोई इसे खरीद सके. ऐसे में इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये रह गई।
- Oppo A60 5G: 50MP की तगड़ी कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का 5G फ़ोन
- OnePlus Nord CE 3 Lite: 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दो कलर ऑप्शन! जाने कीमत
- तगड़े फीचर्स से लेस है ये iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन, और कीमत भी है किफायती, जानिए पूरी डिटेल्स
- जबरदस्त फीचर्स से लेस शानदार Realme P1 Pro 5G समर्टफोन मिल रहा है बहुत कम कीमत में! देखे
- 20 हज़ार की क़ीमत में Vivo का यह फ़ोन दे रहा Samsung को कड़ी चुनौती, जाने फ़ीचर्स