Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, 8GB RAM के साथ 108MP कैमरा! जाने डिस्काउंट ऑफर

Souradeep
By
On:
Follow Us

Tecno Pova 6 Neo 5G Discount Offer – क्या इस दिवाली आप आपके लिए कोई दमदार Performance वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आप Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर काफी अच्छा बैंक डिस्काउंट चल रहा है। 

Tecno Pova 6 Neo 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें Tecno के तरफ से काफी पावरफुल Performance के साथ 108MP का कैमरा भी देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर 16GB तक RAM 256GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। चलिए Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications साथ ही इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं। 

Tecno Pova 6 Neo 5G Discount Offer

Tecno Pova 6 Neo 5G Discount Offer
Tecno Pova 6 Neo 5G Discount Offer

Tecno Pova 6 Neo 5G एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन है। हमें इस स्मार्टफोन पर 108MP कैमरा के साथ 16GB तक RAM देखने को मिलता है। Tecno Pova 6 Neo 5G Discount Offer की बात करें, तो Amazon पर इस स्मार्टफोन के ऊपर ₹1000 का कूपन डिस्काउंट और ICICI क्रेडिट कार्ड के ऊपर ₹1000 का डिस्काउंट चल रहा है। जिसके तहत इस स्मार्टफोन को आप ₹11,999 में खरीद सकते है। वहीं इसकी असली कीमत ₹13,999 है। 

Tecno Pova 6 Neo 5G Display & Design 

Tecno के इस किफायती स्मार्टफोन पर हमें टेक्नो के तरफ से काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। यह 5G स्मार्टफोन Midnight Shadow और Aurora Cloud कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Tecno Pova 6 Neo 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। 

Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications 

TECNO POVA 6 Neo 5G Specifications
TECNO POVA 6 Neo 5G Specifications

Tecno के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल और स्मूथ Performance देखने को मिल जाता है। यदि Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB RAM और साथ ही 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। हम वर्चुअल तरीके से इस स्मार्टफोन के RAM को 16GB तक बढ़ा भी सकते है। 

Tecno Pova 6 Neo 5G Camera & Battery 

TECNO POVA 6 Neo 5G Camera
TECNO POVA 6 Neo 5G Camera

Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन पर हमें टेक्नो के तरफ से सेल्फी साथ ही फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। Tecno Pova 6 Neo 5G Camera की बात करें, तो फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

वहीं इसके बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अब यदि Tecno Pova 6 Neo 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी दिया गया है। जो की 18 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। 

Souradeep

Souradeep

Hey, it's me Souradeep. I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]