Vivo Y18i Price In India: भारत में वीवो के Smartphones को लोग जबरदस्त कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी पसंद करते है। Vivo ने भारत में आपने नए बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन Vivo Y18i को पावरफुल Performance के साथ लॉन्च कर दिया है।
Vivo Y18i स्मार्टफोन की कीमत ₹8000 से भी कम है। और इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 8GB RAM के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, और आपका बजट यदि ₹8 हजार से कम है। तो आप Vivo Y18i को खरीद सकते है।
Vivo Y18i की कीमत
Vivo Y18i 4G को भारत में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। यदि Vivo Y18i Price In India की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। इस बजट स्मार्टफोन को आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
Vivo Y18i की डिस्प्ले
Vivo Y18i Display की बात करें, तक इस स्मार्टफोन पर हमें Vivo के तरफ से 6.56” का बढ़ा सा HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 528 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
Vivo Y18i स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y18i के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें प्राइस के अनुसार काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है। Vivo Y18i Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी दिया गया है। जिसके जरिए आप इस फोन के RAM को 4GB तक बढ़ा सकते है।
Vivo Y18i की कैमरा
फोटोग्राफी और सेल्फी के मामले में भी वीवो का यह बजट स्मार्टफोन काफी अच्छा है। Vivo Y18i Camera की बात करें, तो इस फोन के बैक पर हमें 13MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं Vivo Y18i स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y18i की बैटरी
इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ अच्छा प्रदर्शन, जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलता है। Vivo Y18i Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो की 15W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
- Vivo T3 Pro 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 10,000mAh Battery के साथ POCO Pad 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 50MP कैमरा के साथ Oppo A80 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स
- सिर्फ ₹9,999 में Moto G45 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, किफायती कीमत में दमदार फीचर्स
- HMD Crest Max 5G: यह है 64MP कैमरा के साथ आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन