Vivo Y19e स्मार्टफोन 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ जल्द होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y19e Price: Vivo ने इसी साल के मई के महीने में Vivo Y18e को लॉन्च किया था, अब Vivo बहुत ही जल्द आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y19e को 12GB तक RAM और साथ ही 50MP ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च करने वाले है। चलिए Vivo Y19e Specifications के बारे में जानते है। 

Vivo Y19e Price

Vivo बहुत ही जल्द आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y19e को बजट सेगमेंट में लॉन्च करने वाले है। लेकिन अभी तक Vivo के तरफ से Vivo Y19e स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन इस बजट स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2431 के साथ IMEI Database में लीक किया गया है। अब यदि Vivo Y19e Price की बात करें, तो इसकी कीमत ₹8,000 से कम हो सकता है। 

Vivo Y19e Price

Vivo Y19e Display 

Vivo Y19e एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाने वाला है। क्यूंकि यह स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, इस कारण इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। Vivo Y19e Display की बात करें, तो लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर 6.68” का एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकता है।  

Vivo Y19e Specifications 

Vivo Y19e Specifications 
Vivo Y19e Specifications

Vivo Y19e के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार Performance देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी तक Vivo के तरफ से इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आता है। लेकिन लीक के अनुसार यदि Vivo Y19e Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T612 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 6GB RAM और साथ ही 128GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं इसके RAM को हम वर्चुअल तरीके से 12GB तक आसानी से बढ़ा सकते है। 

Vivo Y19e Camera & Battery 

Vivo Y19e Camera

Vivo Y19e Specifications की तरह इसके कैमरा और बैटरी के बारे में भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आया है। Vivo Y19e Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं इसके फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। अब Vivo Y19e Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।

App में पढ़ें