12GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y200+ हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y200+ Price: भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी जबरदस्त कैमरा के मामले में Vivo के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Vivo ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Vivo Y200+ को 12GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Vivo Y200+ Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Vivo Y200+ Price 

Vivo Y200+ Price 
Vivo Y200+ Price

Vivo Y200+ स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। अब यदि Vivo Y200+ Price की बात करें, तो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 युआन है। 

जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹12,855 के करीब होता है। और वहीं इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग ₹17,576 के करीब होता है। चीनी स्मार्टफोन मार्केट में इस स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

Vivo Y200+ Display 

Vivo Y200+ के इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Vivo Y200+ Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.88” का LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। और यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  300MP कैमरा क्वालिटी तथा 7200mAH की बैटरी के साथ घर लाइए जबरदस्त Vivo का 5G धांसू Smartphone, देखे

Vivo Y200+ Specifications 

Vivo Y200+ Specifications 
Vivo Y200+ Specifications

Vivo Y200+ पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। Vivo Y200+ Specifications की बात करें, तो Snapdragon 4th Gen 2 प्रोसेसर का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

Vivo Y200+ Camera 

Vivo Y200+ के इस स्मार्टफोन पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। अब यदि हम Vivo Y200+ Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। और वहीं इसके फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ OPPO A3i Plus हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Vivo Y200+ Battery 

Vivo Y200+ एक पावरफुल स्मार्टफोन है, Vivo के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। Vivo Y200+ Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है। यह बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy M55s 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लॉन्च डेट और लीक स्पेसिफिकेशंस