Vivo Y28e 5G की कीमत हुई कम, 8GB RAM के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y28e 5G Discount Offer: क्या आप आपके लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि काफी कम है। तो Vivo Y28e 5G को लेने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर अभी काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। 

Vivo Y28e 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को Vivo ने हाल ही में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन पर हमें 8GB तक RAM, 5000mAh बैटरी साथ ही Ai कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Vivo Y28e 5G Specifications के बारे में जानते है। 

Vivo Y28e 5G Discount Offer

Vivo Y28e 5G Discount Offer
Vivo Y28e 5G Discount Offer

Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। यदि आप खुदके लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए कोई 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। लेकिन बजट यदि काफी कम है, तो आप Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। 

क्यूंकि Vivo Y28e 5G Smartphone पर अभी काफी भारी डिस्काउंट चल रहा है। इस 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10,999 है। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के बाद आप Vivo के इस बजट 5G स्मार्टफोन को सिर्फ ₹9,999 में खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें  Vivo का पत्ता साफ़ कर रहीं Realme की यह नयीं एडिशन 5G स्मार्टफ़ोन

वहीं 4GB RAM और साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है। लेकिन आप इस टॉप वेरिएंट अभी डिस्काउंट ऑफर के बाद सिर्फ ₹10,999 है। इस बजट स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट के कीमत पर कुल ₹500 की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ Amazon से खरीद सकते है। 

Vivo Y28e 5G Display 

Vivo Y28e 5G को मार्केट में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस बजट स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। यदि Vivo Y28e 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.56” का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  340MP कैमरा और 12GB की RAM के साथ, आ रही Realme Rotating Camera 5G स्मार्टफोन

Vivo Y28e 5G Specifications 

Vivo Y28e 5G Specifications
Vivo Y28e 5G Specifications

Vivo Y28e 5G Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर MediaTek Dimesity 6100 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल तरीके के माध्यम से 8GB तक काफी आसानी बढ़ा सकते है। 

Vivo Y28e 5G Camera 

Vivo Y28e 5G Camera 
Vivo Y28e 5G Camera

Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिल जग है। यदि Vivo Y28e 5G Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 13MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  256GB स्टोरेज और Gaming प्रोसेसर के साथ, सस्ते में मिल रही OPPO A3 Pro 5G स्मार्टफोन

Vivo Y28e 5G Battery 

Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि काफी दमदार बड़ा सा बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि Vivo Y28e 5G Battery की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 5,000mAh बैटरी भी देखने को मिल जाता है। जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

Read More: