Financial Work: जून (June) का महीना बहुत खास है और ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य हैं जिन्हें आपको 30 जून तक पूरा करना होगा ! यदि आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो आपको बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! इन कामों को निपटाने में देरी करने से आपका आर्थिक नुकसान (Financial Loss) भी हो सकता है ! इनमें आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना (Aadhaar-PAN Link), अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करना और उच्च पेंशन विकल्प चुनना शामिल है !
Financial Work

अंतिम तिथि का इंतजार न करें
30 जून की डेडलाइन में जहां आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े अपने काम निपटाने हैं ! आधार पैन को लिंक करना और एडवांस टैक्स का भुगतान ऐसे काम हैं, ऐसा न करने पर आपकी जेब पर असर पड़ सकता है ! इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) द्वारा अधिक पेंशन चुनने की आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है और अब आगे बढ़ने की संभावना कम है ! ऐसे में अगर आपने इनमें से कोई भी जरूरी काम पूरा नहीं किया है तो आज ही अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना उसे पूरा करने में ही समझदारी है !
आधार-पैन लिंक
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (Aadhaar-PAN Linking) करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है ! Income Tax Department ने इस काम को अनिवार्य कर दिया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा, यानी कबाड़ जैसा हो जाएगा ! इतना ही नहीं, किसी भी उद्देश्य के लिए अमान्य पैन कार्ड का उपयोग करने पर आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है !
आधार अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में अपने यूजर्स को मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा दी है और इसका फायदा लेने की आखिरी तारीख 14 जून है ! ऐसे में अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है. , तो फिर भी मौका है आप My Aadhaar Portal पर जाकर फ्री में यह काम कर सकते हैं ! यहां बता दें कि आधार केंद्र पर जाकर जानकारी अपडेट करने के लिए आपको चार्ज देना होगा !
उच्च पेंशन विकल्प
इस महीने किए जाने वाले जरूरी कामों की लिस्ट में ईपीएफ सब्सक्राइबर्स से जुड़े बेहद जरूरी काम शामिल हैं ! दरअसल EPFO की ओर से अधिक पेंशन (Higher Pension) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2023 तय की गई है ! पहले इस काम को करने के लिए तीन मई की तारीख तय की गई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया !
अग्रिम कर भुगतान : Advance Tax Payment
अगर टैक्स देनदारी 10 हजार रुपये से ज्यादा है तो जून का महीना आपके लिए भी अहम है ! ऐसे लोगों के लिए आपके लिए एडवांस टैक्स पेमेंट (Advance Tax Payment) जरूरी है, जो करना जरूरी है ! यदि कोई व्यक्ति ऐसा करने में चूक करता है, तो उसे अग्रिम कर की कुल राशि पर पहली तीन किश्तों पर 3% और अंतिम किस्त पर 1% की दर से ब्याज देना होगा ! यह पेनल्टी इनकम टैक्स के सेक्शन 23बी और 24सी के तहत लगती है ! एडवांस टैक्स का भुगतान 4 किश्तों के तहत किया जाना है, जिसकी पहली किस्त के भुगतान की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है !
Aadhaar Card Ration Card Link: आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऐसे करें लिंक, जानिए पूरा प्रोसेस