Top 6 Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के गाने हों और रिलीज के साथ हंगामा ना मचाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है ! भोजपुरी गाने धड़ल्ले से रिलीज होते हैं ! आपको बता दें कि भोजपुरी गानों का हंगामा लगातार जारी है ! इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हिंदी के बाद भोजपुरी (Bhojpuri) के दर्शकों की संख्या सबसे अधिक है। भोजपुरी में दर्शकों की संख्या 40 करोड़ के पार है ! ऐसे में इसका गाना रिलीज होते ही बवाल मचाने लगता है !
Top 6 Bhojpuri Song

आपको बता दें कि आए दिन बड़ी संख्या में भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) रिलीज होते हैं और इनमें से कुछ गाने तो इतनी तेजी से वायरल हो जाते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं ! इसी तरह हम आपके सामने इस हफ्ते के 6 वायरल गाने लाए हैं, जिन्होंने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है ! इन गानों में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर नीलकमल सिंह तक के गाने शामिल हैं !
फिल्म संघर्ष 2 का गाना गजब जीवन जिही है को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह ने गाया था ! इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) नजर आ रही हैं !
वहीं पवन सिंह (Pawan Singh) और अलका झा के गाए गाने ‘शेर से दिल लगाना’ जो फिल्म सनक का है, ने बवाल मचा दिया है ! इस वीडियो में पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा और अनारा गुप्ता (Smriti Sinha and Anara Gupta) नजर आ रही हैं !
इसके बाद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और नेहा राज के गाए गाने हमार जिला ने भी बवाल मचा दिया है ! इस वीडियो में कोमल सिंह (Komal Singh) खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही हैं !
वहीं खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के गाए नथुनिया गाने को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है ! इस वीडियो में अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही हैं !
वहीं नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी (Nilkamal Singh and Srishti Uttarakhandi) का सुपर रोमांटिक गाना रास ओठवा यूट्यूब पर वायरल हो रहा है ! आपको बता दें कि इस गाने (Bhojpuri Songs) ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है !
वहीं खुशबू तिवारी केटी के गाए गीत कटार कमरिया को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं ! इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अपने जलवे से आग लगा दी है ! दर्शक इस गाने (Bhojpuri) को खूब पसंद कर रहे हैं !
Hyundai Exter: अगले महीने आएगी हुंडई एक्सटर, जानिए प्राइस और वेरिएंट से जुड़ी डिटेल्स
PAN Aadhaar Linking: आधार-पैन लिंक के लिए 30 जून अंतिम तारीख, 5 साल में 15 बार बढ़ी डेडलाइन