Toyota Land Cruiser: दोस्तों भारत में एसयूवी सेगमेंट के करो की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, इसी डिमांडिंग दुनिया में टोयोटा ने पीछे वर्ष एक बेहतरीन लक्ज़री एसयूवी “Toyota Land Cruiser” को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के वर्ष ही ग्राहकों द्वारा इस गाडी की इतना जय्दा बुकिंग की गयी की टोयोटा द्वारा इस आलीशान बांग्ला जैसी गाडी की बुकिंग रोकनी पड़ी। जबकि टोयोटा द्वारा इस “लैंड क्रूजर” एसयूवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू की गयी थी।
अगर आप भी इस गाडी को लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपको बता दे की टोयोटा द्वारा पेश की गयी इस नयी फ्लैगशिप एसयूवी की बुकिंग अभी रोक दी गयी है। इसका सीधा सा गया है की टोयोटा की मैन्युफैक्चरिंग टीम इतनी हाई बुकिंग की डिलीवरी देने में असमर्थ है। आखिर ऐसा क्या है, इस गाडी में जो ग्राहकों द्वारा “ताबड़-तोड़ बुकिंग” की जा रही है। तो आइये इस गाडी से जुड़ी बिशेषताओ से जुडी सभी बातों के बारे में बात करते है।

Toyota Land Cruiser में लगा इंजन
दोस्तों अगर बात करे इस गाडी में लगे इंजन की तो बता दे की, टोयोटा द्वारा इस लैंड क्रूजर में 3.3-लीटर V6 ट्विन-टर्बो चार्जद डीजल इंजन लगा है। यह इंजन अधिकतम 309 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बात करे सबसे खाश बात की तो कंपनी ने इसके इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से साथ जोड़ा है।

Toyota Land Cruiser में मिलने वाला फीचर्स
दोस्तों अगर बात करे इस गाडी के आधुनिकता की तो Toyota ने इसमें पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, एक पावर्ड टेलगेट, हीटिंग और वेंटिलेशन सीट्स जैसे अधिनिक तकनीक को अपनाया है।

Toyota Land Cruiser का सेफ्टी फीचर्स
दोस्तों इस गाडी में सेफ्टी फीचर्स के नाम पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ईबीडी के साथ मल्टी-टेरेन एबीएस, हिल-स्टार्ट असिस्ट, 10 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राडार बेस्ड एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और आटोमेटिक पार्किंग सपोर्ट ब्रेक जैसे फीचर्स दिए है।

Toyota Land Cruiser की कीमत
अब अगर बात की जाये “Toyota Land Cruiser Price In India” की तो जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की यह गाडी एक आलीशान बांग्ला जैसा बनाया गया है। इसीलिए कंपनी द्वारा इस गाडी की शुरुवाती एक-शोरूम कीमत 2.10 करोड़ रूपये रखी गयी है।
और पढ़ें :-
- Maruti eVX Spy Images: टेस्टिंग के दौरान आयी मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें, जाने पूरी बातें व खासियतें
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
- Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये