यह Oben Rorr Electric बाइक लांच होते होते ही क़हर धा रहा 200 Km की रेंज, देखे बेहतरीन फीचर्स और कीमत
यह Oben Rorr Electric बाइक लांच होते होते ही क़हर धा रहा 200 Km की रेंज, देखे बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Oben Rorr Electric Bike: दोस्तों आप सभी को जानते ही होंगे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। सभी बाइक कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर रही है। लेकिन इसी में एक बेंगलुरु की कंपनी Oben ने एक लाजवाब इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

कंपनी द्वारा इस बाइक को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। लांच के बाद से इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है। जहां कंपनी ने इसकी फ्री ऑर्डर मात्र 25 यूनिट के लिए शुरू की थी लेकिन इसकी डिमांड के कारन तुरंत में 21000 फ्री-ऑर्डर बुकिंग दे चुकी है। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकरियां साझा करने वाले है।

Oben Rorr Electric Bike के स्पेक्स

यह Oben Rorr Electric बाइक लांच होते होते ही क़हर धा रहा 200 Km की रेंज, देखे बेहतरीन फीचर्स और कीमत
मोटर क्षमता 1000 W
रीडिंग रेंज 200 किलोमीटर
टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी क्षमता  4.4 किलो वाट अवर
चार्जिंग टाइम 2.3 घंटे
फ्रंट ब्रेक डिस्क 
रियर ब्रेक डिस्क 
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
कीमत ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम )

Oben Rorr Electric Bike का रेंज और स्पीड

वैसे तो कंपनी का दावा है यह बाइक एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है। साथ ही इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह गाड़ी 3 सेकंड के भीतर 0 से 40 तक का स्पीड पकड़ सकता है जबकि इस बाइक का टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है।

Oben Rorr Electric Bike में लगा 4.4 kWh का बैटरी पैक

बात करें Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में लगे बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 4.4 किलो वाट अवर क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया है। यह बैटरी इस बाइक में लगे 1000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो की IPMSM टेक्नोलॉजी से लैश है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 2 घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

यह Oben Rorr Electric बाइक लांच होते होते ही क़हर धा रहा 200 Km की रेंज, देखे बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Oben Rorr Electric Bike की कीमत

वैसे तो मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक के मौजूद है, जिसकी कीमत ₹2 लाख के आसपास देखने को मिलती है। लेकिन Oben द्वारा पेश की गई Oben Rorr की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपए रखी गई है।

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *