Oben Rorr Electric Bike: दोस्तों आप सभी को जानते ही होंगे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। सभी बाइक कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर रही है। लेकिन इसी में एक बेंगलुरु की कंपनी Oben ने एक लाजवाब इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।
कंपनी द्वारा इस बाइक को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। लांच के बाद से इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है। जहां कंपनी ने इसकी फ्री ऑर्डर मात्र 25 यूनिट के लिए शुरू की थी लेकिन इसकी डिमांड के कारन तुरंत में 21000 फ्री-ऑर्डर बुकिंग दे चुकी है। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकरियां साझा करने वाले है।
Oben Rorr Electric Bike के स्पेक्स
![]() |
|
मोटर क्षमता | 1000 W |
रीडिंग रेंज | 200 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 100 किलोमीटर प्रति घंटा |
बैटरी क्षमता | 4.4 किलो वाट अवर |
चार्जिंग टाइम | 2.3 घंटे |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क |
रियर ब्रेक | डिस्क |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | फुल डिजिटल |
कीमत | ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम ) |
Oben Rorr Electric Bike का रेंज और स्पीड
वैसे तो कंपनी का दावा है यह बाइक एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है। साथ ही इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह गाड़ी 3 सेकंड के भीतर 0 से 40 तक का स्पीड पकड़ सकता है जबकि इस बाइक का टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है।
Oben Rorr Electric Bike में लगा 4.4 kWh का बैटरी पैक
बात करें Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में लगे बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 4.4 किलो वाट अवर क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया है। यह बैटरी इस बाइक में लगे 1000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो की IPMSM टेक्नोलॉजी से लैश है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 2 घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Oben Rorr Electric Bike की कीमत
वैसे तो मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक के मौजूद है, जिसकी कीमत ₹2 लाख के आसपास देखने को मिलती है। लेकिन Oben द्वारा पेश की गई Oben Rorr की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपए रखी गई है।
और पढ़ें :-
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत - Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर