Tourist Place: घूमना हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी बिजी लाइफ में इस तरह खो जाता है, कि वह अपने लिए समय निकालना तक लगभग भूल जाता है। लेकिन इस भाग दौड़ की जिंदगी में अपने लिए समय निकालना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी इस महीने यानी कि सितंबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको ट्रैवलिंग के लिए बेहतरीन से बेहतरीन जगह के बारे में बताएंगे।
सितंबर का महीना गर्मी के बाद और ठंड के बीच का होता है जिसकी वजह से यह काफी खुशनुमा होता है। इस महिने में ज्यादातर लोग ट्रैवल करना पसंद करते हैं। उन्हें की तरह यदि आप भी अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ काहे ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।
और पढे
- धमाकेदार लुक और शानदार फीचर्स! Samsung Galaxy MP14 Neo से जुड़ी सबसे हॉट खबरें
- Mercedes EQE SUV: आ रही है मर्सिडीज की नई लग्जरी एसयूवी, जानिए उसकी शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के बारे में
सितंबर के महीने में टूरिस्ट के लिए ट्रिप पर जाने वाली बेस्ट जगहें
सितंबर एक ऐसा महिना होता है, जिसमें प्रचंड गर्मी जाने के बाद बरसात का मौसम भी लगभग चला ही गया होता है। जिसके कारण हर तरफ बस हरियाली ही हरियाली नजर आती है। ऐसे में जो लोग घूमने जाना चाहते हैं, उनके लिए यह कुछ जगह है काफी बढ़िया रहेगी।
- सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान में मौजूद माउंट आबू की। यदि घूमने की बात की जाए तो सितंबर के महीने में माउंट आबू की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे पर्यटकों को यहां घूमने में काफी अनंत मिलता है। माउंट आबू के सनसेट पॉइंट पर सेल्फी की बात ही अलग है। इसके अलावा यहां पर आप कैंपिंग, ट्रैकिंग, लवर्स पॉइंट, अर्बुदा देवी मंदिर, देलवाड़ा जैन मंदिर आदि देख सकते हैं।
- फिर बारी आती है राजस्थान की एक बेहतरीन शहर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जानते हैं जिसका वास्तव में नाम जयपुर है। यदि आप सितंबर के महीने में शॉर्ट ट्रिप पर जाने की सोच रहे तो राजस्थान की राजधानी जयपुर सबसे बेस्ट जगह में से एक होगी। यहां के मशहूर मार्केट बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ भी शॉपिंग के मामले में काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा यह शहर खाने के मामले में भी प्रसिधी में छाया रहता है।
- इसके बाद बारी आती है उत्तर प्रदेश में मौजूद वृंदावन की। उत्तर प्रदेश में स्थित श्री कृष्णा का घर नाम से धार्मिक स्थल वृंदावन पर्यटकों को घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है। यदि आप शॉर्ट ट्रिप पर जाना चाह रही है तो आपके लिए मथुरा और वृंदावन का ट्रिप काफी बेहतर होगा।
- इसके बाद बात करते हैं मध्य प्रदेश में स्थित कूनो नेशनल पार्क की। यदि आप पर्यावरण या जीवो में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए तौर पर जाने का यह एक काफी उम्दा किस्म का जगह है। यह पार्क चिता के वजह से कुछ सालों पहले से सुर्खियों में आना शुरू हुआ है। स्पार्क में मौजूद चीज टूरिस्ट दीवाना बना देती है।