Advertisement

TVS Sport: भारतीय बाजार में माइलेज का बाप कहलाने वाली Hero Splendor और Bajaj Platina को कड़ी टक्कर दे रही है, ये “TVS Sport” अपने लाजवाब माइलेज से। बढ़ती पेट्रोल की कीमत अगर आप भी परेशान है, और अपने लिए एक बेहतरीन माइलेज वाला बाइक लेना चाहते हैं। तो टीवीएस स्पोर्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। साथ ही यह भी दे की कंपनी ने इसको काफी किफायती कीमत में पेश किया है। इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां इस लेके देने जा रहे है।

Advertisement
Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
इंजन क्षमता 110 CC
माइलेज  72 kmpl
मैक्सिमम पावर 8.29 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  8.7 नेव्तोन मीटर 
फ्रंट ब्रेक  ड्रम
रियर ब्रेक  ड्रम
इंफोटेनमेंट सिस्टम  सेमि डिजिटल 
टैंक कैपेसिटी  10 लीटर 
कीमत ₹62,990 (एक्स-शोरूम )

TVS Sport का इंजन

टीवीएस द्वारा पेश की गई इस टीवीएस स्पोर्ट बाइक में काफी पावरफुल 109 सीसी का bs6 इंजन प्रयोग किया गया है। वही यह इंजन 7350 की आरपीएम पर 8.29 bhp का मैक्सिमम पावर और 4500 की आरपीएम पर 8.7 एमएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है।

Advertisement

Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत

Advertisement

TVS Sport का माइलेज

अब बात करते हैं इस गाड़ी की सबसे खास बात की तो कंपनी ने इस गाड़ी को 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ बनाया है। इस गियर बॉक्स की मदद से यह गाडी खुद को मैनेज कर लाजवाब 72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है।

TVS Sport के फीचर्स

बात करें टीवीएस स्पोर्ट में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी ने इस गाड़ी को बिल्कुल पहले जैसा ही बनाया है, जिसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। वही आप इस डिस्प्ले पर फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेचमेटेर, ट्रिप-मीटर, टाइम, ओर भी अन्य फीचर्स का आनंद ले सकते है।

Advertisement

Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत

TVS Sport की कीमत

बात करें TVS Sport की कीमत की तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 62,990 से लेकर 69,379 रुपए के बीच रखा है। यह कीमत आपके शहर के अनुसार ऊपर नीचे हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

और पढ़ें :-

Advertisement
Advertisement

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *