TVS Raider 125: टीवीएस मोटर्स लगातार एक पर एक बाइक भारतीय बाजार में उतर रही है। इसी बिच टीवीएस मोटर्स ने एक और धमाकेदार बाइक TVS Raider 125 को बहतरीन फीचर्स के साथ उतारा है। इस बाइक को टीवीएस काफी बहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया और इसका आकर्षक लुक लोगो के दिल पे राज करने लगा है। इसमें तगड़ा इंजन के साथ साथ तगड़ा माइलेज भी देखने को मिलेगा।
आपको बता दे की टीवीएस राइडर 125 टीवीएस मोटर्स की इस सेगमेंट में सबसे जयदा देने वाली बाइक बन चुकी है। इस बाइक में आपको चार वेरिएंट और नौ रंगो के साथ भारत में लांच किया गया है। बात करे इसकी सुरुवाती कीमत की तो लगभग 95,219 रुपया एक्स शोवूं कीमत के साथ टीवीएस डीलरशिप पर उपलब्ध है।
TVS Raider 125 का तगड़ा इंजन
टीवीएस राइडर 125 में आपको 124.8 CC सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 7,500 Rpm पर 11.2 Bhp का मैक्सिमम पावर और 6,000 Rpm पर 11.2 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की गियरबॉक्स को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है, जो इसको 0 से 60 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.9 सकेंड में दौरने के काबिल बनती है।
TVS Raider 125 के आकर्षक फीचर्स
टीवीएस ने इस बाइक में बहुत आधुनिक फीचर्स दिए है, जो डायरेक्ट Duke KTM 200 को मात देती है फीचर्स के मामले में। बात करे इसकी फीचर्स की तो इसमें 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, साइड टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए यही नहीं इसमें दो अलग अलग राइडिंग मोड भी दिए गए जो राइडर के राइडिंग एक्सपेरिंस को काफी एनहान्स करता है।
TVS Raider 125 की कीमत
इस बाइक की कीमत इसके वेरिएंट के ऊपर देपेंद करता है। इस बाइक चार अलग अलग वेरिएंट आते है। इसकी सुरुवाती कीमत 90,167 से शुरू होती और टॉप वेरिएंट की कीमत 98,450 के एक्स शोरूम कीमत में आती है। ये कीमत सहर के हिसाब से बदल सकती है।
टीवीएस राइडर 125 की दमदार माइलेज
इस बाइक में आपको टीवीएस की दूसरी बाइको के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर माइलेज मिटा है। सिर्फ टीवीएस ही नहीं और भी कई अन्य कंपनियों के बाइक के मुकाबले इसमें आपको ज्यादा माइलेज देखने को मिलेगा। ये बाइक आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज निकल के देती है जो इस बाइक को माइलेजेबल बाइक बनती है।
- Yamaha की ये धाकड़ बाइक ने Bajaj और TVS के छक्के छुरा दिए, भौकाली इंजन के साथ खतरनाक फीचर्स इतनी कम कीमत में
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड