UBON Power Bank: आज के समय में पावर बैंक की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पावर बैंक एक ऐसा डिवाइस है जो आपके फोन को बिना चार्जर के भी चार्ज कर देता है. यदि आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो फोन के साथ पावर बैंक को चार्ज करके अवश्य ले जाएं.
यदि आपका फोन डिस्चार्ज हो जाता है और आसपास कहीं चार्जिंग पोर्ट नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच जैसे डिवाइस को पावर बैंक के द्वारा चार्ज कर सकते हैं.
UBON Power Bank
भारत की घरेलू कंपनी UBON के द्वारा हाल ही में एक अनोखा पावर बैंक लॉन्च किया गया है. यह पावर बैंक पूरी तरह से पारदर्शी है. बैट्री कैपेसिटी की बात की जाए तो यह पावर बैंक 10000 mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है.

यह पावर बैंक आपके फोन को दो से तीन बार फुल चार्ज कर सकता है.इस अनोखे पावर बैंक का नाम UBON Marshal Series 2.0 PB-SX201 रखा गया है.
UBON Power Bank Features
UBON Marshal Series 2.0 PB-SX201 को बहुत ही यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है. यह बहुत ही पावरफुल पावर बैंक है जो आपके हर डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इस पावर बैंक में आपको 10,000mAh की बैटरी दी जाती है.
यह पावर बैंक 22.5W तक का आउटपुट दे सकता है.इसके अलावा पावर डिलीवरी और क्विक चार्ज जैसे फीचर्स इस पावर बैंक में आपको देखने के लिए मिल जाएंगे.

इस पावर बैंक के साथ आपको इन बिल्ड चार्जिंग केबल भी दी जाती है. इसका मतलब यह है कि अपने फोन को चार्ज करने के लिए आपको अलग से केबल ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी. इस पावर बैंक के साथ टाइप सी पोर्ट केबल और लाइटनिंग पोर्ट चार्जिंग केबल दी जाती है. जो आपके फोन को बहुत जल्दी 0 से 100 तक चार्ज कर सकती है.
UBON Marshal Series 2.0 PB-SX201 पावर बैंक की सेफ्टी को लेकर कंपनी यह दावा करती है कि सेफ्टी को लेकर इस पावर बैंक में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है. यदि आप इस पावर बैंक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसेUBON की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. इसी के साथ यह पावर बैंक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है.

यही नहीं आप इस पावर बैंक को अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जाकर भी आसानी से खरीद सकते हैं.अब यदि इस पावर बैंक की कीमत की बात की जाए तोUBON कंपनी के द्वारा उनकेUBON Marshal Series 2.0 PB-SX201 पावर बैंक की कीमत ₹3699 रखी गई है. इस प्राइस से कमेंट में इतना अच्छा पावर बैंक अभी तक किसी भी कंपनी के द्वारा लांच नहीं किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहलेUBON के द्वारा एक स्मार्ट टेबल लैंप को भी लॉन्च किया गया था. जिसका नाम UBON Tech Master LM-915रखा गया था. यह स्मार्ट टेबल लैंप एक टेबल लैंप, चार्जर, घड़ी और कैलेंडर की तरह काम कर सकता है.
और पढ़ें –
- 6 जून को लांच होगा Samsung का यह 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- 3800mAh बैटरी के साथ आने वाला है Motorola का नया फोन, 1 जून को होगा लॉन्च