Advertisement

Volkswagen Taigun GT Trail Edition 2023: हमारे देश भारत की बहुत ही लोकप्रिय का निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अब अपने ही पुरानी Taigun को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है। बताया जा रहा है कि Volkswagen Taigun GT Trail की प्रशिक्षण पूरे अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसे हाल ही में टेस्टिंग ट्रैक पर खुफिया एजेंसी द्वारा देखा गया है। इस कार को कंपनी ने काफी लाजवाब फीचर्स के साथ साथ बहुत बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है।

Advertisement

आपको यह भी बता दे की फॉक्सवैगन ने इस नयी Taigun GT Trail एडिशन में 1.5 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन का प्रयोग किया है। वहीं इसके साथ-साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं, जो सीधा स्कॉर्पियो N को मात दे रही है। तो आइये इस लेख के जरिये इस नयी कार से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Advertisement

Volkswagen Taigun GT Trail Edition के स्पेक्स

Scorpic N के नाक में दम करेगी ये Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन, ब्रांडेड फीचर्स से लैश देखें कीमत
इंजन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल
माइलेज  22 kmpl
मैक्सिमम पावर 150 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  250 नेव्तोन मीटर 
फ्रंट ब्रेक डिस्क 
रियर ब्रेक डिस्क 
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
टैंक कैपेसिटी  65 लीटर 
कीमत ₹16.30 लाख (एक्स-शोरूम )

Volkswagen Taigun GT Trail Edition में लगा इंजन

बात करें फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी ट्रायल एडिशन में लगे इंजन की तो, कंपनी ने अभी तक इसके इंजन का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं किया है। लेकिन करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन लगाया है। वही यह इंजन 250 NM का मैक्सिमम टॉर्क और 150 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को कंपनी ने 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ड्यूल क्लच मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ पेश किया है।

Advertisement

Scorpic N के नाक में दम करेगी ये Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन, ब्रांडेड फीचर्स से लैश देखें कीमत

Volkswagen Taigun GT Trail Edition में मिलने वाले फीचर्स

बात करें इस कर में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें काफी सारे स्टैंडर्ड फीचर्स का प्रयोग किया है। वहीं इसकी हाइट को मेंटेन करने के लिए 17 इंच का एलाय व्हील का प्रयोग किया है, जिसके बाद यह गाड़ी काफी बल्कि देखने को लगता है। बात करें इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स है तो 10.5 इंच फुल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच ड्राइवर कंसोल, ड्यूल क्लाइमेट जोन, रियल डिफॉगर, एलइडी हेडलैंप, जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है।

Advertisement

Volkswagen Taigun GT Trail की लांच डेट

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Volkswagen द्वारा Taigun GT Trail एडिशन को नवंबर महीने के 2 तारीख को लांच किया जा सकता है।

Scorpic N के नाक में दम करेगी ये Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन, ब्रांडेड फीचर्स से लैश देखें कीमत
Scorpic N के नाक में दम करेगी ये Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन, ब्रांडेड फीचर्स से लैश देखें कीमत

Volkswagen Taigun GT Trail Edition की कीमत

अब बात करते हैं, Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन के कीमत की तो कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार से इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई कार एक्सपर्ट्स की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से हो सकती है। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

और पढ़ें :-

Advertisement
Advertisement

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *