Web Series : OTT प्लेटफार्म का सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘बेकाबू 3’ का हुआ ऐलान
वेब सीरीज बेकाबू के 2 सीजन हिट होने के बाद तीसरे सीजन की भी आने की तैयारी हो चुकी है। सीजन में हर पल तनाव, रहस्य और न्याय, प्रतिशोध और जुनून की निरंतर खोज से भरा है। सीरीज का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था। उनकी अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है।
और पढे
- GHKKPM Updates: सावी ने किया अपने जीजा किरण की करतूतों का पर्दाफाश, लेटेस्ट अपडेट में जाने आगे क्या होगा
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:लेटेस्ट अपडेट में सवि की मदद के लिए हो रही है एक नई हीरो की इंट्री, जानिए आगे
रिया सेन ने क्या कहा अपने किरदार के बारे में
‘बेकाबू 3’ वेब सीरीज में रिया सेन ने चित्रा का किरदार निभाया है। उन्होंने इस वेब सीरीज में अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया कि चित्रा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचकारी रहा है। सीरीज में दर्शक देख सकेंगे कि चित्रा भावनाओं के किस उतार-चढ़ाव से गुजरती है और इस मनोरंजक कहानी में उनका चरित्र कैसे सामने आता है।
अर्जुन का किरदार निभाने वाले राहुल सुधीर ने कहा
एक्टर राहुल सुधीर ने वेब सीरीज ‘बेकाबू 3’ में अर्जुन का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन एक ऐसा करेक्टर है, जो रहस्यमय और विरोधाभासी है और वह कहानी के रहस्य और नाटक में एक अनूठी परत जोड़ता है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जो लोग देखने में अच्छे से होते हैं वैसे होते नहीं है।