Web Series Adhura Review: वेब सीरीज की बढ़ती मांग से लगभग सभी परिचित है। हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का डिमांड कर रहे हैं। जिसके फल स्वरुप मार्क्स भी इसे बनाने में पानी की तरह पैसा बाहर है और अच्छा से अच्छा लोकेशन देखकर वेब सीरीज की शूटिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में किसी को रोमांटिक सीरीज पसंद है तो किसी को हॉरर। तो आज हम राधिका दुग्गल की नई हॉरर वेब सीरीज अधूरा के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका ट्रेलर को देखकर दर्शकों के रूह तक कांप गई। इस वेब सीरीज की रिलीज होने की डेट भी सामने आ चुकी है।
और पढे
- Gori Nagori ने दिखाया ऐसा ऐसा डांस की लोगों ने कहा इससे ज्यादा कोई हॉट नहीं
- Neha Malik ने दिखाई ऐसी तस्वीरें की लोगो के उड़े होश, जाकर आ रहे है ऐसे कमेंट
OTT के प्लेटफार्म पर रसिका दुग्गल की नई हॉरर वेब सीरीज ‘अधूरा’ लोगों में खौफ पैदा करने के लिए तैयार है
अमेजॉन प्राइम में वेब सीरीज अधूरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसके अलावा आपको बता दे किया सीरीज प्राइम की पहली हिंदी सीरीज है। आपको बता दे कि इसके निर्माण निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेनमेंट के द्वारा ही किया गया है। इसके अलावा अनन्य बैनर्जी और गौरव चावला ने इस सीरीज को निर्देशित किया है।
ट्रेलर को देखकर लोगों में खौफ फैलने नजमी था, क्योंकि इसके शूटिंग काफी डरावनी तरीके से की गई है। इस सीरीज की कहानी भी ऊटी के एक बोर्डिंग स्कूल के चारों तरफ की दिख रही है। इस वेब सीरीज की कहानी साल 2007 और 2022 के दो अलग-अलग घटनाओं को एक साथ लेकर भविष्य की ओर बढ़ती है। जिससे अतीत और वर्तमान के बीच की रेखा मिटाने लगती है। इस कहानी में अधिराज का सामना एक परेशान छात्र वेदांत से होता है। जिससे डरावनी कहानियों की शुरुआत हो जाती है।
हॉरर वेब सीरीज अधूरा को लेकर रसिका दुग्गल में अपने विचार प्रकट किए साथ ही यह कलाकार भी नज़र आएंगी इस वेब सीरीज में
आपको बता दे की सीरीज को लेकर रसिक दुग्गल ने अपने विचार विमर्श करते हुए कहा कि “एक एक्टर के रूप में, मुझे एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाने को मिला, जो पुरी तरह से नियंत्रण में है…. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उसे यह एहसास होने लगता है कि कोई भी अपने अंतर्मन के शैतानों से मुक्त नहीं है। इसलिए मैं उत्साहित थी कि सुप्रिया जैसा किरदार मेरे पास आया। एक बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र परामर्शदाता के रूप में, सुप्रिया की एक जटिल यात्रा है।
बात करते हैं इसमें नजर आए कलाकारों की तो इस वेब सीरीज में इश्वाक सिंह, पूजन छाबड़ा, ज़ोआ मोरानी, साहिल सलाथिया, रीजुल रे के अलावा कृष्ण वर्मा भी आपको हाई स्कूल के दोस्तों के रूप में देखने को मिल जाएंगे। बात करें इसमें विशेष भूमिकाओं की तो श्रेणिक अरोड़ा, रसिका दुग्गल और राहुल देव नजर आते हैं। इस वेब सीरीज को 7 जुलाई के दिन रिलीज किया जाएगा।