Web Series: Charlie Chopra & The Mystery Of Solang Valley सस्पेंस और थ्रिल से है भरपूर, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
यह वेब सीरीज 26 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर है काफी डरावना था। इस वेब सीरीज को विशाल भारद्वाज में डायरेक्ट किया है या अपने बेहतरीन फिल्मो के लिए जाने जाते हैं। इस वेब सीरीज में वामिका गब्बी, लारा दत्ता ,नसीरुद्दीन शाह , नीना गुप्ता , रतना पाठक , गुलशन ग्रोवर इमामुद्दीन शाह जैसे कलाकार है। यह सीरीज ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड’ मिस्टी पर आधारित है।
और पढे
- Khesari Lal Yadav ने Ritu SIngh के साथ किया कुछ इस तरह किया रोमांस की एक्ट्रेस हुई मदहोश
- Navya Naveli Nanda की आदाओ ने छोड़ा सबको पीछे, ग्लैमर लुक देख रह जायेंगे हैरान
जाने इस वेब सीरीज की कहानी
इस वेब सीरीज में नसरुद्दीन शाह दिखाई देते हैं जो एक लड़की पर कुछ जादू कर रहे होते हैं जादू टोना के आखिर में आई आत्मा एक ब्रिगेडियर की मौत की तरफ इशारा करती है। इसे देखकर सब लोग ब्रिगेडियर से संपर्क करना चाहते हैं लेकिन तूफानी रात होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पता है। उसके बाद कर्नल ब्रिगेडियर के घर की ओर निकल जाते हैं वहां पहुंचकर पता चलता है कि ब्रिगेडियर की हत्या हो चुकी है। इस वेब सीरीज में चार्ली चोपड़ा एक जासूस है। कुल मिलाकर इस वेब सीरीज की कहानी काफी इंटरेस्ट और सस्पेंस क्रिएट करने वाली है आगे जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को देखना पड़ेगा
एक्टिंग
इस वेब सीरीज में वामिका गब्बी चार्ली चोपड़ा के रोल में है। वेब सीरीज बहुत है शानदार एक्टिंग की है। वामिका गब्बी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक छोटो से रोल से की थी। सीरीज के और भी सभी कलाकार में बहुत ही बढ़िया एक्टिंग की है। इसमे नसीरुद्दीन के बेटे इमामुद्दीन शाह ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है।