Web Series: OTT पर मौजूद है बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में करीना कपूर स्टारर की जाने जान मचा रही है बवाल करीना कपूर के जाने जान रिलीज होने के बाद काफी धूम मचा रही है । इस वेब सीरीज विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी है । इस वेब सीरीज से कहानी थ्रिलर टाइप है । आजकल लोगों को इसी प्रकार की वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है। तो चलिए बताते हैं ऐसे ही वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में
और पढे
- Monalisa sexy video: मोनालिसा बंद कमरे में भोले बलमा गाने पर किया ऐसा काम की मर मिटे फैंस
- Pawan Singh को देख मूड में आई Akshara Singh, रोमांस का वीडियो आया सामने
दहाड़
इस वेब सीरीज मे सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, सोहम शाह और विजय वर्मा जैसे कलाकार हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज को 12 मई 2023 को रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस के रोल में है जो एक लापता लड़की की पता लगते हैं फिर बाद में पता चलता है कि इलाके से बहुत सारी लड़कियां लापता है।
नाइट मैनेजर सीजन 1 और 2
इस वेब सीरीज मे अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी। यह वेब सीरीज जॉन ले कैरे के उपन्यास पर आधारित है । इस वेब सीरीज का पहला सीजन 16 फरवरी 2023 और दूसरा सीजन 29 जून 2023 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।