Web Series Guns Gulaabs: वेब सीरीज रिव्यू: “गन्स एंड गुलाब्स” वेब सीरीज में राजकुमार राव और दुलकर सलमान पहली बार साथ में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। देखने से पहले पढ़ें यह रिव्यू।
राजकुमार राव और दुलकर सलमान दोनों ही बहुत उम्दा कलाकार हैं। इन दोनों को तो आप पहले देख ही चुके होंगे। और कोई उनकी फिल्म देख ना देखे लेकिन राजकुमार राव की शादी में जरूर आना और दुलकर सलमान का सीता रामम तो आपने जरूर देखा होगा। इसमें भी आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। बता इसे देखकर आपको 90s का दौर याद आने वाला है क्योंकि इसमें आपको खत, कुमार सानू के गाने, कैसेट से प्यार और साथ ही एक प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी। अब इसमें इतना कुछ हो रहा है तो खून खराब है लड़ाइयां और गैंगस्टर भी होंगे ही। तो बताते चलें कि तो इसमें दो गैंगस्टर के बीच होने वाले अफीम के डील को भी दिखाया गया है।
और पढ़े
- Ageing Foods: बंद करें इन सब चीजों को खाना, नही तो समय से पहले ही बूढ़ी दिखेगी आपकी त्वचा
- Akshara Singh SEXY Video: अक्षरा सिंह सेक्सी वीडियो भोजपुरी एक्ट्रेस अनिल सम्राट का बोल्ड गाना ‘खोला ये राजाजी ब्लाउज’ हुआ वायरल देखें
कुछ ऐसा देखने को मिलेगा वेब सीरीज में
“गन्स एंड गुलाब्स” वेब सीरीज में आपको 90 के दशक की हर चीज देखने को मिलेगी। इसमे खत, लव स्टोरी, गैंगस्टर जो अफीम के सबसे बड़े स्मगलर बनना चाहते हैं और ऑफिसर भी है। साथ है इसमें एक और किरदार है जिसके पास होती है अनोखी शक्तियां। इन्हें के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी।
बेहतरीन की गई कास्टिंग फिर भी यहां का गई मात
सबके अच्छा करने के बावजूद कहानी में उतना जान नहीं रहा। आखिरी एपिसोड में ही असली क्राइम थ्रिल और कॉमेडी देखने को मिलता है। क्योंकि पहले 4 चैप्टर में तो नहीं कॉमेडी देखने का मिलता है और ना ही थ्रिल और साथ ही इसमें आत्माराम जूनियर गांची और अन्य किरदारों के बारे में बताया जाता है। पांचवा चेप्टर में थोड़ा ट्वीट आता है इससे सब की जिंदगी बदल जाती है। सातवें और आठवें एपिसोड में राज एंड डीके का जादू देखने को मिलता है।
- Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये मजेदार रोमांस मचा देगा तहलका
- Gadar 2 Box Office Collection Day 8: 335 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई सनी देओल की फिल्म ने रचा इतिहास
- Akshara Singh SEXY Video: अक्षरा सिंह सेक्सी वीडियो भोजपुरी एक्ट्रेस अनिल सम्राट का बोल्ड गाना ‘खोला ये राजाजी ब्लाउज’ हुआ वायरल देखें
- Monalisa SEXY Video: भोजपुरी अभिनेत्री ने इस वायरल गाने में दिखाए अपने बोल्ड डांस मूव्स देखें