Advertisement
Web Series Updates: आज के दौर में क्राइम, एक्शन वाली सीरी़ज लगा को काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। इनकी फ़िक्सनल कहानियों को देखकर लोग काफी ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं। लेकिन असल क्राइम सीन को देख पाना मुश्किल होता है। क्योंकि इसमें कई सारी ऐसे सीन होते हैं जो देखने के बाद हमारे दिमाग में दौड़ते रहती हैं। यदि आप वास्तविक रूप से क्राइम सीन देखने में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए यह कुछ वेब सीरीज है। जिनमें पूरी तरह से असली क्राइम दिखाया गया है।
Advertisement
Advertisement
और पढे
Advertisement
- Bhojpuri SEXY Video: मोनालिसा सेक्सी वीडियो भोजपुरी एक्ट्रेस पवन सिंह का ‘जग है प्या जाता’ पर बोल्ड रेन डांस वायरल
- Monalisa SEXY Video: मोनालिसा सेक्सी वीडियो भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल का बोल्ड गाना ‘खाली बतिया से पेट नहीं’ हुआ वायरल
वास्तविक रूप से सच्ची घटनाओं को दिखाने वाले कुछ वेब सीरीज के बारे में
- Madoff: The Monster of Wallstreet एक क्राइम मिनी सीरीज है। जो की मेडऑफ पर बनी हुई है। इस थेर इस जो घोटाले की कहानी है जो की वॉल स्ट्रीट मार्केट में हुई है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स ott पर आसानी से देख सकते हैं।
- इसके बाद बात करते हैं THE HUNT OF VEERAPPAN की। इस सीरीज में 17 साल के डाकू की कहानी है जो बागी हो जाता है। यह सीरीज 4 पार्ट की डॉक्यूमेंट सीरीज है। अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखा है तो इसे आप आसानी पूर्वक अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
- इसके बाद बारी आती है MUMBAI MAFIA : Police Vs The Underworld की। इसके अंदर मुंबई पुलिस और माफिया के बीच हुए संवाद व लड़ाई झगड़े को दिखाया गया है।
इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे सीरीज है, जिन्हें देखने पर आपका दिमाग सुन हो जाएगा। क्योंकि उनमें दिखाए गए ऐसी वास्तविक सीन जिन्हें देखकर आपके रोंगटे तक खड़े हो जाएंगे। उनमें कुछ के नाम How I caught my killer, American Manhunt : The Boston Marathon आदि हैं।
Advertisement
Advertisement