Web Series: विशाल भारद्वाज की नई पेशकश, ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया जा चुका है इसका ट्रेलर है काफी आश्चर्यचकित कर देने वाला है। इस वेब सीरीज में गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता, नीना गुप्ता, विवान शाह, नसीरुद्दीन शाह, उनकी पत्नी रत्ना और बेटा इमाद शाह जैसे कलाकार है।
और पढे
- Akshara Singh: लहंगा पहनकर अपना कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आईं Akshara Singh, खुद की तारीफ में लिखी कुछ बातें
- Spoken English Book: बिना कोचिंग में एडमिशन लिए घर पर फराटे दार इंग्लिश बोलना सीखें
जानिए इसके ट्रेलर में क्या है
इसके ट्रेलर के शुरुआत जिमी (विमान शाह) और ब्रिगेडियर मेहरबान के शतरंज खेलने से होती है। शतरंज खेलते खेलते हैं ब्रिगेडियर बोलते हैं कि अब तुझे कौन बचाएगा भांजे? इस पर जिम्मी (विवान शाह) शतरंज की अपनी चाल चलता है और कहता है- चेक और मौत…सॉरी मात। साथी ट्रेलर में दिखाया गया है कि हत्या हो जाती है। यानि इस वेब सीरीज की स्टोरी एक मर्डर मिस्ट्री है।
फैन्स ने की तारीफ
फैन्स ने ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वेली’
की बहुत तारीफ की। कहा की ये मास्टरपीस है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि आखिर कौन है इसमें कातिल और क्या है इसकी पूरी कहानी।