Jawa 42 FJ दमदार लुक और पावर! क्या ये बेस्ट बाइक है?

इस बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक भी देते हैं. इसमें वायर-स्पोक व्हील्स दिया गया है 

बाइक में एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है 

Jawa 42 FJ में न्यू कटिंग एज 350 Alpha 2 इंजन दिया गया है 

जो कि 29.2 पीएस की मैक्सिमम पावर और 29.6 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 

इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि A&S क्लच टेक्नॉलजी से लैस है। 

इसमें 1440 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है, । इसमें 178 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है। 

Jawa 42 FJ की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है 

Nothing Phone 3A: स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स, देखें डिटेल!