Vivo Y200e 5G में ऐसे फीचर्स जो महंगे फोन में भी नहीं!
Vivo Y200e स्मार्टफोन में 6.67 इंच 120Hz अल्ट्रा विजन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है।
फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 44W फ्लैश चार्ज मिलता है।
फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo Y200e 5G की कीमत 20,999 रुपये है
अब आया असली बाप! KTM RC 390 ने मचा दिया धमाल