Weekly Fashion Look: बात करें सेलिब्रिटीज की तो वह अपने एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। और हर बार एक नए अंदाज के लिए नर्स को द्वारा काफी सुर्खियां भी बटोरती हैं। इस हफ्ते भी काफी सेलिब्रिटीज ने अपने अलग-अलग अंदाज में लूक्स क्रिएट किए हैं। किसी-किसी ने एथेनिक तो किसी- किसी ने कैजुअल अंदाज में अपना जलवा बिखेरा है। तो आईए देखते हैं इस हफ्ते के टॉप फैशन लुक्स।
और पढे
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फुटबॉल मैच में अभिमन्यु को लगी चोट, मुश्किल में पड़ सकती हैं अक्षरा
- Anupama spolider: दोस्तों के सामने बा से लड़ेगी डिंपल, अस्पताल में काव्या को गाइड करेगा वनराज, जानिए
फैशन लुक्स क्रिएट करने वाली मशहूर सेलेब्रेटीस और उनके नए अंदाज
बात करें इस हफ्ते के टॉप फैशन लुक्स की तो कई सारी सेलिब्रिटीज ने अपने अलग-अलग अंदाज में लूक्स क्रिएट किया हुआ है। जिनमे समंथा रुथ प्रभु के साथ मृणाल ठाकुर और अन्य कई सारे टॉप क्लास पर है। किसी ने देसी नारी बनकर तो किसी ने कैजुअल अंदाज में लोगों के दिलों को चुराया है। बात करें इन एक्ट्रेस के लुक्स पर तो कोई किसी का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। सभी अपने आप में अलग और बेहतर नज़र आ रही हैं।
मशहूर एक्ट्रेस और उनके वायरल वीकली टॉप फैशन लुक्स
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने कैजुअल और क्लासिक लुक के लिए आए दिन चर्चा में रहती हैं। लोगों को उनका अंदाज हर बार बेहद पसंद आता है। उसी प्रकार इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने वीकेंड लुक को पोस्ट करके सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है। जिसमें वह वह ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट लेग जींस में नजर आ रही है। अपने लुक को उन्होंने बैग और वॉच के साथ कंप्लीट किया हुआ है।
वीकेंड लुक के मामले में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु भी किसी से कम नहीं है। इनका भी वीकेंड पर एक आग लगने वाला पोस्टर वायरल हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस ने सिल्क वेलवेट का पैंट पहन रखा है साथ ही एंब्रॉयडरी वर्क वाला कॉरसेट टॉप और ऑर्गेनसा कैप भी पहना हुआ है। इस एथनिक लुक में एक्ट्रेस बेहद कमाल के नजर आ रही है।
अब बात करते हैं बॉलीवुड और सीरियल की दुनिया में अपना जलवा बिखरने वाली मोनी रॉय की। मौनी रॉय ने भी इस हफ्ते काली साड़ी में अपना फोटो वायरल किया हुआ है। जिसके कारण वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने सिल्क काली साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज वेयर किया हुआ है।