भारत में बढ़ती रेसिंग बाइको की डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां लगातार रेसिंग बाइक्स बनाने में लगी है इसी बिच यामाहा मोटर इंडिया ने चुपके से अपने बाइक सेगमेंट का विस्तार करते हुए Yamaha MT 15 V2 MotoGP को भारतीय बाजार में उतार दिए है। आपको बता दे की यामाहा की पहले से कुछ पावरफुल बड़े कंपनियों के बिको को टक्कर देती थी लेकिन अब एक बार फिरसे सभी कंपनियों को पीछे छोरते हुए आगे निकल गयी।
इस बाइक में पहले वाली Yamaha MT 15 V2 के मुताबिक कुछ कॉस्मेटिक्स में बदलाव किये गए है। इस बाइक को लिमिटेड एडिशन के रूप में रखा गया है, मतलब आपको इसको सिमित समय तक ही खरीद सकते है उसके बाद ये बाइक आपको डीलरषिप पर देखने को नहीं मिलेगा। इस बाइक को लेने के लिए जितनी जल्दी हो सके ऑनलाइन माध्यम या अपने नजदीकी डीलरशिप से जाके बुक करवा ले। तो आइये जानते इस खाश एडिशन बाइक मिलने वाले अद्भुत फीचर्स के बारे में-
Yamaha MT 15 V2 MotoGP एडिशन के अद्भुत फीचर्स
यामाहा MT 15 V2 MotoGP एडिशन के फीचर्स में सबसे पहले आती है इसकी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो इसको लुक को काफी ज्यादा एनहान्स कर देती है, इसमें आपको सपपेडोमेटेर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, साइड टर्न इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड सैंड अलर्ट, SMS अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूरटूथ कनेक्टिविटी साथ ही इसके डिस्प्ले पर आप अपने मोबाइल की बैटरी का स्टेटस भी देख सकते है और भी बहुत से अन्य फीचर्स दिए गए है।
Yamaha MT 15 V2 MotoGP एडिशन के इंजन
इस Yamaha MT 15 V2 MotoGP स्पेशल एडिशन बाइक में बहुत ही दमदार इंजन दिया गया है। इसमें लगे इंजन की बात करे तो 155 सीसी BS6 OBD2 सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000 की Rpm पर 18Bhp का मैक्सिमम पावर और 7,500 की Rpm पर 14.1Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स दिया गया है, जो राइडर को बाइक दौरान में इंस्टेंट पावर देता है।
Yamaha MT 15 V2 MotoGP एडिशन की कीमत
Yamaha ने इस MT 15 V2 MotoGP एडिशन लिमिटेड बाइक की सुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार मेंं 1.51 लाख रूपये राखी है। ये कीमत शहर के अनुसार बदल सकती है।
- Yamaha की ये धाकड़ बाइक ने Bajaj और TVS के छक्के छुरा दिए, भौकाली इंजन के साथ खतरनाक फीचर्स इतनी कम कीमत में
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड
- New Toyota Fortuner से भौकाल टाइट करने का हैं प्लान, तो जान ले इसकी वेटिंग पीरियड, ताबड़तोड़ बुकिंग ने तोड़े सरे रिकॉर्ड