Infinix Hot 50 5G Price: अभी का समय 5G स्मार्टफोन का है, यदि आप अभी भी 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है। और अब यदि आप आपके लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, लेकिन बजट यदि ₹10,000 से कम है। तो आप आपके लिए Infinix Hot 50 5G खरीदन का प्लान बना सकते है।
Infinix Hot 50 5G को Infinix ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को बजट प्राइस में लॉन्च किया गया है। लेकिन बजट के हिसाब से इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ 48MP का कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Infinix Hot 50 5G Specifications के बारे में जानते है।
Infinix Hot 50 5G Price
क्या आप ₹10,000 के अंदर कोई बेस्ट 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे है। तो आप Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच सकते है, क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर हमें 48MP कैमरा के साथ 8GB तक RAM भी देखने को मिलता है। अब यदि Infinix Hot 50 5G Price की बात करें, तो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹9,999 है। इस 5G स्मार्टफोन के ऊपर बैंक ऑफर भी चल रहा है।
Infinix Hot 50 5G Specifications
Infinix Hot 50 5G पर 6.67” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं Infinix Hot 50 5G Specifications की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर स्मूथ Performance के लिए MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। आप इसके 4GB RAM वाले वेरिएंट को वर्चुअल RAM के जरिए 8GB तक बढ़ा सकते है।
Infinix Hot 50 5G Camera & Battery
Infinix Hot 50 5G Camera के बारे में बताएं, तो इस स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी के लिए बैक पर 48MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब यदि Infinix Hot 50 5G Battery के बारे में बताएं, तो इस 5G स्मार्टफोन पर किफायती कीमत में Infinix के तरफ से 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो 18W के फास्ट चार्जिंग फीचर साथ ही Android 14 OS के साथ आता है।
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- 50MP ट्रिपल कैमरा और दो डिस्प्ले के साथ Lava Agni 3 हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- 50MP ट्रिपल कैमरा और 8GB RAM के साथ Motorola ThinkPhone 25 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिटिकेशंस
- TECNO Spark 30C 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB तक RAM