Tecno Spark 30C Price: क्या आप आपके लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, यदि हां तो आप Tecno Spark 30C स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। Tecno ने आपने इस नए 5G स्मार्टफोन को हाल ही में 48MP कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन में लॉन्च किया है। तो चलिए Tecno Spark 30C Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
Tecno Spark 30C Price
Tecno Spark 30C एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को टेक्नो ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। इस बजट 5G स्मार्टफोन पर 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। अब यदि Tecno Spark 30C Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM 64GB स्टोरेज की कीमत ₹9,998 है। वहीं 4GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10,499 है।
Tecno Spark 30C Display
Tecno Spark 30C स्मार्टफोन पर हमें टेक्नो के तरफ से सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। Tecno Spark 30C Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.67” का एलसीडी पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Tecno Spark 30C Specifications
Tecno Spark 30C के इस 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ 6.56” का बढ़ा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि दमदार Performance भी देखने को मिलता है। Tecno Spark 30C Specifications की बात करें, तो इस बजट 5G स्मार्टफोन पर MediaTek के तरफ से Dimensity 6300 5G का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को आसानी से चाहे तो वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा भी सकते है।
Tecno Spark 30C Camera
Tecno Spark 30C Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी के लिए बैक पर 48MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। तो दमदार Performance के साथ इस बजट स्मार्टफोन पर अच्छा कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।
Tecno Spark 30C Battery
Tecno के इस बजट 5G स्मार्टफोन पर हमें बजट मेंप्राइस रेंज में सिर्फ पावरफुल Performance और 48MP का ड्यूल कैमरा ही नहीं बल्कि टेक्नो के तरफ से काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Tecno Spark 30C Battery की बात करें, तो इस 5G बजट स्मार्टफोन पर 5000mAh की बढ़ी बैटरी दी गई है। वहीं यह बजट 5G स्मार्टफोन 18W के फास्ट चार्जिंग Feature को सपोर्ट भी करता है।
- Vivo Y300+ स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Wow! सिर्फ ₹8499 में खरीदे 8GB RAM वाला Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस