HMD Sage Specifications: आज के HMD के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। HMD जल्द ही आपने एक और नए 5G स्मार्टफोन HMD Sage को लॉन्च कर सकते है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ हद तक HMD Skyline या फिर HMD के HMD Crest के जैसा हो सकता है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक HMD के कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है।
HMD Sage Display
HMD Sage एक बहुत ही दमदार साथ ही पावरफुल Performance वाला स्मार्टफोन होने वाला है, लेकिन अभी तक HMD के तरफ से HMD Sage स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। यदि लीक रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन पर 6.55” का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
HMD Sage Specifications
HMD Sage स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, और ना ही HMD ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी जानकारी शेयर किया है। यदि हम HMD Sage Specifications की बात करें, तो लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर HMD के तरफ से Unisoc T760 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो 8GB तक RAM साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है।
HMD Sage Camera & Battery
HMD Sage के स्पेसिफिकेशंस और डिस्प्ले की तरफ इसके कैमरा और बैटरी के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। यदि HMD Sage Camera की बात करें, तो 50MP का ड्यूल कैमरा दिया जा समय है। वहीं Battery के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन इसके लीक रिपोर्ट के अनुसार 33W का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
- 8GB RAM और 5160mAh बैटरी के साथ POCO C75 हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- OLA की खेल खत्म कर देगी Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक 160km की रेंज
- Bullet चकनाचूर कर देगी New Yamaha RX 100 बाइक, दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक
- 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo Find X8 हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- KTM की खटिया खड़ी कर देगी Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 125cc इंजन