Long Hair Tips: बालों को कमर तक लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ इन चीजों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Long Hair Tips: आज से काफी साल पहले से लोग लंबे बाल रखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, यदि आप भी आपके बालों को काफी कम समय में तेजी से आपके कमर तक लंबा और घना करना चाहते है। आज में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में आपके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप काफी आसानी से आपके बालों को कमर तक लंबा कर पाएंगे।

Long Hair Tips: बालों में नारियल तेल के साथ प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल 

 

यदि आप काफी कम समय में आपके बालों को आपकी कमर तक लंबा करना चाहते हैं तो आप नारियल तेल के साथ प्याज के रस को मिलाकर आपके बालों में लगा सकते है। नारियल तेल की बात करें तो नारियल तेल के अंदर ऐसे कई विटामिन्स और फैटी एसिड मौजूद रहता है, जो हमारे बालों के ग्रंथ को बढ़ाने में साथ ही बालों को घना करने में भी काफी मदद करता है। 

और वहीं यदि प्याज के रस की बात की जाए तो 2014 के एक स्टडी के अनुसार प्याज का रस हमारे बालों के Growth को काफी तेजी से बढ़ाने में काफी मदद करता है। प्याज के रस और नारियल तेल को बालों में लगाने के लिए आपको सबसे पहले प्याज को पीसकर उसके रस को निकाल लेना होगा। प्याज के रस को निकाल लेने के बाद, उसमें 2 से 4 चम्मच नारियल तेल को डालकर मिला लेना होगा। 

यह भी पढ़ें  Walnut Benifits: दिमागी ताकत बढ़ाने से लेकर दिल की सुरक्षा तक, जानें अखरोट के लाभ और सेवन का सही तरीका

प्याज के रस के साथ नारियल के तेल को अच्छे से मिला लेने के बाद, आपको उस मिश्रण को आपके स्कैल्प पर अच्छे से लगाना होगा। उसके बाद आपको 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लेना होगा। यदि इस मिश्रण को हफ्ते में आप 2 से 3 दिन भी लगाते है, तो 2 महीने में आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ आप चाहे तो प्याज के रस और नारियल तेल के मिश्रण में विटामिन E लिक्विड को भी मिला सकते है। क्योंकि विटामिन ई भी बालों के ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। 

Long Hair Tips: बालों में नारियल तेल के साथ मेथी के दानों का ऐसे करें इस्तेमाल

बालों को लंबा करने के लिए आप नारियल तेल के साथ प्याज का रस का इस्तेमाल तो कर सकते ही है। इसी के साथ आप चाहे तो बालों को मजबूत साथ ही कम समय में घना करने के लिए बालों में मेथी के दानों का इस्तेमाल भी कर सकते है। मेथी के दानों का पेस्ट सिर्फ आपके बालों को कम समय लंबा करने में ही नहीं बल्कि बालों को मजबूत करने में भी मदद करता है। 

यह भी पढ़ें  Top 5 Horror Place in India: भारत की 5 ऐसी भूतिया जगह जहॉं गलती से भी अकेले जाने की कोशिश ना करें!

बालों में नारियल तेल के साथ मेथी का पेस्ट लगाने के लिए सबसे पहले 1 कप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखना होगा। उसके बाद आपको मेथी के दानों को अच्छे से पीस लेना होगा। उसके बाद आपको मेथी के दानों के पेस्ट के साथ ½ कप नारियल तेल को मिलाकर उसे थोड़ा गरम कर लेना होगा। उसके बाद नहाने से पहले आपको बालों में मेथी के दानों के पेस्ट को अच्छे से लगाना होगा। उसके बाद आपको मेथी के पेस्ट को अच्छे से शैंपू से धो लेना होगा। 

यह भी पढ़ें  Remedies For Cold: सर्दी खांसी से है परेशान? इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगी राहत