Tecno Pop 9 Price: क्या आप खुदके लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है। यदि हां तो आप Tecno POP 9 स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच सकते है। यह स्मार्टफोन हाल ही में ही iPhone जैसा डिजाइन और साथ ही 6GB तक RAM और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। तो चलिए TECNO POP 9 Specifications के बारे में जानते है।
TECNO POP 9 Price
भारत में जब भी बजट सेगमेंट में दमदार Smartphone की बात आती है, तो टेक्नो का नाम सबसे पहले आता है। Tecno ने हाल ही में बजट प्राइस रेंज में TECNO POP 9 4G के स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। आपका बजट यदि कम है, तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। यदि Tecno Pop 9 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ ₹6,699 है। यह स्मार्टफोन Glittery White, Lime Green, Startrail Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
TECNO POP 9 Display
TECNO POP 9 एक बजट सेगमेंट का 4G स्मार्टफोन है, ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹6,499 में खरीद सकते है। हमें इस स्मार्टफोन पर बजट रेंज में बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि TECNO POP 9 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो की 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
TECNO POP 9 Specifications
TECNO POP 9 एक पावरफुल साथ ही स्मूथ Performance के साथ आने वाला बजट स्मार्टफोन है। हमें Tecno के इस स्मार्टफोन पर iPhone जैसे डिजाइन के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन भी देखने को मिल जाता है। अब यदि हम TECNO POP 9 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Tecno के तरफ से MediaTek Helio G50 का प्रोसेसर साथ ही 3GB तक RAM और 64GB स्टोरेज देखने को मिलता है। हम चाहे तो इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल RAM के जरिए 6GB तक काफी आसानी से बढ़ा भी सकते है।
TECNO POP 9 Camera
TECNO POP 9 के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले और धमाकेदार Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी जबरदस्त Camera सेटअप भी देखने को मिल जाता है। अब यदि TECNO POP 9 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Tecno के तरफ से बैक पर 13MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और साथ ही इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
TECNO POP 9 Battery
TECNO POP 9 के इस स्मार्टफोन पर हमें जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें Tecno के तरफ से काफी बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है। यदि इस स्मार्टफोन के बैटरी पैक की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 15W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है।
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
- 200MP कैमरा और 16GB RAM के साथ Honor का नया धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Bullet की पुंगी बजा देगी Yamaha XSR 155 बाइक, स्टाइलिश लुक और 155cc इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च
- 6500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च