7th Pay Commission DA Hike: सभी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जाने कितने प्रतिशत बढ़ेगा DA

Souradeep

Published on:

Follow Us

7th Pay Commission DA Hike: सभी केंद्रीय कर्मचारियों और साथ ही पेंशनरों को जल्द सरकार के तरफ से खुशखबरी मिल सकता है। क्यूंकि जल्द यानी आने वाले साल 2025 में उनके महंगाई भत्ता (DA) में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। 

लेकिन अभी केंद्रीय सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनरों के DA बढ़ने के बारे में कोई भी कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। हर 6 महीने में सरकार द्वारा महंगाई दर (inflation rate) की जाँच किया जाता है। यदि महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है। तो सरकार महंगाई भत्ता (DA) में भी बढ़ोतरी करते है। 

भारत सरकार को यदि महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है, तो बहुत ही जल्द केंद्रीय सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और साथ ही पेंशनरों को उनके महंगाई भत्ता (DA) में काफी अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। तो चलिए 7th Pay Commission DA Hike के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है। 

7th Pay Commission DA Hike: सभी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता!

7th Pay Commission DA Hike
7th Pay Commission DA Hike

सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार के तरफ से काफी अच्छा खुशखबरी जल्द देखने को मिल सकता है। कुछ जानकारी के अनुसार साल 2025 में DA में अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। यदि 7th Pay Commission DA Hike की बात करें, तो हाल ही में सरकार ने कुछ खास तरह का आंकड़े जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें  PM Awas Yojana Self Survey 2025: अब खुद करें आवेदन और पाएं पक्का घर, जानिए पूरी प्रक्रिया और पात्रता

सरकार के उन आंकड़ों में AICPI इंडेक्स जारी हुआ है। अभी AICPI इंडेक्स की बात करें, तो AICPI इंडेक्स 141.5 तक पहुंच गया है। इस AICPI इंडेक्स के 141.5 तक बढ़ने का मतलब है कि महंगाई दर भी बढ़ गया है। यदि महंगाई दर बढ़ा है तो DA भी जरूर बढ़ेगा। अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार DA 54.49% तक।

पहुंच गया है लेकिन अभी तक अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के आंकड़े आना बाकी है। यदि इन महीनों के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिलता है। तो अगले साल यानि 2025 में DA में 3% के करीब बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। लेकिन DA कितने प्रतिशत तक बढ़ सकता है यह केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर कर रहा है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ ₹50,000 में पाएं ट्रैक्टर! जानिए PM Kisan Tractor Subsidy Yojana के लिए कैसे करें आवेदन