दोस्तों हाल ही में रिलीज हुई भोजपुरी सिनेमा की एक मूवी जिसका नाम वेलकम है वह काफी ज्यादा लोगों के दिलों पर छा रहा है. और उससे भी गजब की बात यह है कि इस मूवी से ज्यादा इस मूवी की सॉन्ग “अंचरे से बांधल दिल बा” लोगों की जुबान पर है। लोग इस गाने को इतना ज्यादा पसंद किए हैं कि यह गाना रिलीज होने के तीन हफ्तों के बाद भी ट्रेंडिंग नंबर 2 पर चल रहा है।
“अंचरे से बांधल दिल बा” Song के गायक
अब अगर हम बात करते हैं इस गीत के गायक के बारे में जिन्होंने इस गाने को इतनी सुरीली आवाज में गया है उनका नाम क्या है। तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इस गाने को चंद जी और कल्पना पटवारी जी के द्वारा गया गया है। यह दोनों ही गायक भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेमस गायको में से एक है जो कई तरह की गाने को गए हैं। लेकिन वीडियो में हमें Mani Meraj और Vannu Great एक्टर को दिखा है जिन्होंने इस गाने में अपना रोल निभाया है।
वेलकम मूवी की डिटेल्स
दोस्तों वेलकम मूवी एक भोजपुरी मूवी है जिसमें मनी मिराज जी ने अपना में रोल निभाया है यह मूवी पहले थिएटर में लॉन्च किया गया था। लेकिन अच्छी कमाई ना होने की वजह से इस मूवी को सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया। अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर जाकर इस मूवी को देख सकते हैं इस मूवी में आपको दो से तीन गाने सुनने को मिल जाएंगे।
लेकिन इस मूवी के और में यह गाना सबसे ज्यादा फेमस हुआ है क्योंकि इस गाने को कल्पना पटवारी जी ने गया है। और इस गीत को लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है इस मूवी को गौरव रोशन के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। तथा इस मूवी के प्रोड्यूसर की बात करें तो कुमार आलम जी ने प्रोड्यूस किया है अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं। तो आप त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल में जाकर इस मूवी को फ्री में देख सकते हैं।
Read More:
- Pushpa 2 Movie Release: आज होगा इंतजार ख़त्म, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज होगी रिलीज़, देखे टिकट प्राइस
- Singham Again Movie Review: खोदा पहाड़ निकला चूहा, Budget भी नहीं हुआ पार
- Pushpa 2: बाहुबलि का ऐरा खत्म जब पुष्पा रखेगा कदम, इस दिन पुष्पा 2 होगा लॉन्च
- Bhool Bhulaiyaa 4 Announcement: कार्तिक आर्यन की होगी अक्षय कुमार से टक्कर