50MP और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुई iQoo 13, जानिए कीमत, बैटरी, रेंज और स्टोरेज

Abhi Raj
By
On:
Follow Us

अगर बात करें iQoo 13 स्मार्टफोन के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस फोन में तगड़ी कैमरे के साथ तगड़ा प्रोसेसर लंबी डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी पावर के साथ मात्र 30 मिनट में चार्ज होने वाले चार्जर इस फोन में आपको देखने को मिलेंगे। यह iQoo 13 स्मार्टफोन एक बेहतरीन फोन होने वाली है तो अगर आप इस फोन की लेने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको 16GB रैम और 556 GB स्टोरेज के साथ यह फोन देखने को मिलेगी। इसी के साथ इसमें स्नैपड्रेगन core 8 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो इस फोन को बहुत स्मूथ और काफी बेहतरीन फोन बनता है तो आईए जानते हैं।

iQoo 13 के Display

अगर बात करें iQoo 13 स्मार्टफोन हैंडसेट डिस्प्ले की तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.82” इंच का बड़ा सा OLED डिस्प्ले दिया गया है। जो की 144Hz तक Refresh Rate के साथ आता है हमें दिखाने को मिलता है किसी के साथ इसमें इतने बड़े डिस्प्ले होने की वजह से यह फोन काफी स्मूद और काफी ज्यादा लग्जरी दिखने में लगता है।

iQoo 13 के Processer

अगर बात करें iQoo 13 यह प्रोसेसर के बारे में तो आपको बता दे की iQoo कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को हम वर्चुअल तरीके से 32GB तक बढ़ा भी सकते है। साथी इसमें पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस और स्मूथ परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है।

iQoo 13 के Cemra

iQoo 13

अगर हम बात करें iQoo 13 के कैमरा के बारे में तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे हम एक बेहतरीन और HD फोटो के साथ अच्छे वीडियो भी बना सकते हैं और इसके साथ में बेहतरीन सेल्फी भी ले सकते हैं और यही है कि यह कैमरा इस फोन को खास बनाती है।

iQoo 13 के Price, battery power

अगर बात करें iQoo 13 के बैटरी पावर के बारे में आपको बता दे की इस फोन में आपको 6000mAh का बैटरी दिया गया है। यह बैटरी 120 Watt तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है। जिससे आप मात्र 30 मिनट में इस फोन को 100% चार्ज कर पाएंगे और एक बार चार्ज करने पर इस फोन को आप कंटिन्यू 16 से 18 घंटा तक चला सकते हैं।

वही इस फोन के कीमत की बात करें तो इस फोन का कीमत आपको इसके अलग – अलग RAM और स्टोरेज के हिसाब से रखी गई है। जहां आपको 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹54,999 है। वही 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹59,999 है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको इसमें बेहतरीन डिस्काउंट देखने को मिलेंगे।

Abhi Raj

Abhi Raj

My Name is Abhi Raj, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment