Hyundai Sonata: लोगों को दिवाना बनाने आई Hyundai की यह तगड़ी कार, जानिए माइलेज और फीचर्स

By
On:
Follow Us

Hyundai Sonata: आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है। इसी बीच Hyundai ने भी अपनी नई जनरेशन Hyundai Sonata को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। Hyundai Sonata मे कई फीचर्स को अपडेट किया गया है और इसका आपको शानदार डिजाइन भी देखने को मिलेगा।

Hyundai Sonata

Hyundai Sonata लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Hyundai की इस Sonata कार में लग्जरी डिजाइन और धांसू फीचर्स भी आपको देखने को मिलते हैं। आईए आगे जानते हैं इस कर के फीचर्स ,इंजिन और बाकी सभी अपग्रेड के बारे में।

Hyundai Sonata
Hyundai Sonata

Hyundai Sonata Engine And Power

Hyundai Sonata के इंजन की बात करे तो कम्पनी के द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें पहले की तरह ही 2359cc का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकल्प आपको इसमें देखने मिलेंगे। इस कार का इंजन 6300 Rpm पर 198.25 Bhp की मैक्सिमम पॉवर और 4250 Rpm पर 250 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इस Sonata कार की माइलेज की बात की जाए तो यह कार 13.44 किलोमीटर तक का माइलेज आपको देती है। यह एक 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध की गई है।

Hyundai Sonata Features

Hyundai Sonata के फीचर्स की बात करे तो 2024 में हुए अपडेट्स के बाद इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम, एबीएस,एलॉय व्हील, चाइल्ड लॉक सिस्टम, फोग लाइट, डुअल एयरबैग, एयर क्वालिटी कंट्रोल भी देख सकते है। इस Sonata में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखें मिलता है साथ ही इस कार मे 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी आपको देखने को मिलेगा। ग्राहकों को इस तगड़ी कार में क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वॉयरलैस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल और एयर फिल्टर जैसे कई शानदार फीचर्स भी देख सकते हैं।

Hyundai Sonata
Hyundai Sonata

Hyundai Sonata Price

इस Sonata की कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में यह कार ₹20.77 लाख में लांच की गयी है। इस कीमत के भीतर आपको Sonata कार का आपको धांसू लुक देखने को मिलेगा। इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में सीधा BMW से होता नजर आ रहा है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा जो 2024 में एक शानदार कार के रूप में होगा। इसलिए बिलकुल भी देर न करते हुए अपने नजदीक के Hyundai शोरूम से इस कार के बारे में अतिरिक्त जानकारी ले ले।

यह भी जाने :- Tata Punch: 27kmpl माइलेज से ललचाने लॉन्च हुई धांसू फिचर्स वाली Tata Punch

Kia EV9: नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, 500km की अच्छी रेंज और फीचर्स भी लाजवाब

Huawei Pocket 2: दमदार Huawei Pocket 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi A3: 6.71-इंच डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू, ये है कीमत

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment