WhatsApp Safety Tips: ऑनलाइन मैसेजिंग के मामले में छोटे बच्चों से लेकर के बड़े तक हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करते है। शायद आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते है कि WhatsApp पर एक ऐसा फीचर है, जिसका उपयोग करके कोई और दूसरा व्यक्ति आपके WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है।
जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है, ऐसा बिल्कुल संभव है। WhatsApp पर Linked Device नाम से एक फीचर है। जिसका इस्तेमाल करके कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके WhatsApp मैसेजेस को आसानी से पढ़ सकते है। तो चलिए कोई चुपके से तो नहीं चल रहा आपका WhatsApp? कैसे पता करें के संपूर्ण तरीके के बारे में अच्छे से जानते है।
कोई चुपके से तो नहीं चल रहा आपका WhatsApp? ऐसे करें पता
यदि आपके WhatsApp Account को कोई चुपके से इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इसका पता काफी आसानी से WhatsApp के जरिए लगा सकते है। तो चलिए आपका व्हाट्सएप कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है? इसे चेक करने के तरीके के बारे में जानते है –
Step 1: सबसे पहले WhatsApp को Open करें।
Step 2: WhatsApp को Open करने के बाद, आपको WhatsApp के ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
Step 3: 3 Dots के आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बार अब आप यह देख पाएंगे कि कोई अन्य Device आपके WhatsApp अकाउंट के साथ Linked है या फिर नहीं। यदि इस ऑप्शन पर आपको कोई Device आपके WhatsApp अकाउंट के साथ Linked दिखाई देता है। तो आप उसे Remove Device ऑप्शन के जरिए काफी आसानी से Remove कर सकते है।
Read More:
-
- सिर्फ ₹8,000 में HTC Wildfire E5 Plus हुआ लॉन्च, 6GB RAM के साथ 50MP कैमरा
- 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ OPPO A5 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, जाने कीमत
- 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo T4x 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 8GB RAM, 50MP कैमरा के साथ Vivo V50e जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस