कोई चुपके से तो नहीं चल रहा आपका WhatsApp? ऐसे करें पता

Souradeep

Published on:

Follow Us

WhatsApp Safety Tips: ऑनलाइन मैसेजिंग के मामले में छोटे बच्चों से लेकर के बड़े तक हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करते है। शायद आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते है कि WhatsApp पर एक ऐसा फीचर है, जिसका उपयोग करके कोई और दूसरा व्यक्ति आपके WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है। 

जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है, ऐसा बिल्कुल संभव है। WhatsApp पर Linked Device नाम से एक फीचर है। जिसका इस्तेमाल करके कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके WhatsApp मैसेजेस को आसानी से पढ़ सकते है। तो चलिए कोई चुपके से तो नहीं चल रहा आपका WhatsApp? कैसे पता करें के संपूर्ण तरीके के बारे में अच्छे से जानते है। 

कोई चुपके से तो नहीं चल रहा आपका WhatsApp? ऐसे करें पता

यदि आपके WhatsApp Account को कोई चुपके से इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इसका पता काफी आसानी से WhatsApp के जरिए लगा सकते है। तो चलिए आपका व्हाट्सएप कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है? इसे चेक करने के तरीके के बारे में जानते है – 

Step 1: सबसे पहले WhatsApp को Open करें। 

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy F15: दमदार बैटरी और अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ आया Samsung का ये तगड़ा फोन

Step 2: WhatsApp को Open करने के बाद, आपको WhatsApp के ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा। 

Step 3: 3 Dots के आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

WhatsApp Linked
WhatsApp Linked Devices

Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बार अब आप यह देख पाएंगे कि कोई अन्य Device आपके WhatsApp अकाउंट के साथ Linked है या फिर नहीं। यदि इस ऑप्शन पर आपको कोई Device आपके WhatsApp अकाउंट के साथ Linked दिखाई देता है। तो आप उसे Remove Device ऑप्शन के जरिए काफी आसानी से Remove कर सकते है।

Read More:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।