16GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Pura X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Huawei Pura X Price: चीनी स्मार्टफोन मार्केट में Huawei के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। इसी को देखते हुए Huawei ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने नए यूनिक फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Pura X को लॉन्च कर दिया है। 

Huawei Pura X के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ फोल्डेबल डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो साथ ही 50MP का ट्रिपल कैमरा भी देखने को मिलता है। चलिए Huawei Pura X Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Huawei Pura X Price 

Huawei Pura X Price 
Huawei Pura X Price

Huawei Pura X Foldable Smartphone अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च नहीं होगा। लेकिन यह स्मार्टफोन भविष्य में ग्लोबल मार्केट पर पेश हो सकता है। यदि Huawei Pura X कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को।

चीनी स्मार्टफोन मार्केट में कुल 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। Huawei के इस फोल्डेबल स्माटफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹89,543 है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB स्टोरेज की कीमत INR के हिसाब से ₹1,19,386 है। 

यह भी पढ़ें  Redmi Note 12 Pro: 48MP कैमरा के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आया Redmi का दमदार फ़ोन

Huawei Pura X Display 

Huawei Pura X एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, हमें इस स्मार्टफोन पर काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बाहर 3.5” का OLED डिस्प्ले वहीं इस स्मार्टफोन के अंदर 6.3” का OLED प्राइमरी डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Huawei Pura X Specifications 

Huawei Pura X Specifications 
Huawei Pura X Specifications

Huawei Pura X के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो अब यदि Huawei Pura X Specifications की बात करें, तो Kirin 9020 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  Infinix GT 10 Pro: कम बजट में तहलका मचाने आया 108MP के कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन

Huawei Pura X Camera 

Huawei Pura X Camera
Huawei Pura X Camera

Huawei Pura X के इस स्मार्टफोन पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। तो यदि Huawei Pura X Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ट्रिपल कैमरा और वहीं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के फ्रंट पर 10.7MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। 

Huawei Pura X Battery 

Huawei Pura X के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance, दो डिस्प्ले और फोल्डेबल फीचर ही नहीं बल्कि इसी के साथ बढ़ा सा दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि Huawei Pura X Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Huawei के तरफ से 4,720mAh बैटरी देखने को मिलता है। जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  6150mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ OPPO A5 Pro 5G जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Read More: