8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ realme 14T 5G जल्द होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

realme 14T 5G Launch Date: भारत में realme के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। realme बहुत ही जल्द आपने नए स्मार्टफोन realme 14T 5G को लॉन्च कर सकते है। लेकिन इसके लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं गया है। 

लेकिन realme 14T 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया है। लीक के अनुसार realme के इस स्मार्टफोन पर हमें 8GB RAM और साथ ही 50MP ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। तो चलिए realme 14T 5G स्मार्टफोन के Leak Specifications के बारे में जानते है। 

realme 14T 5G Display (Leak) 

realme 14T 5G Smartphone बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। तो अब यदि realme 14T 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार 6.67” का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। 

realme 14T 5G Specifications (Leak) 

realme 14T 5G Specifications
realme 14T 5G Specifications

realme 14T 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिल सकता है। तो अब यदि realme 14T 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो 8GB RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें  शानदार फीचर्स से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित्त करने आ रहा Vivo का यह दमदार स्मार्टफोन Y200

realme 14T 5G Camera (Leak) 

realme 14T 5G Camera 
realme 14T 5G Camera

लीक के अनुसार realme के इस अपकमिंग स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP  का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। 

realme 14T 5G Battery (Leak) 

लीक हुए रिपोर्ट में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में भी बताया गया है, तो अब यदि realme 14T 5G Battery की बात करें। तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बढ़ा सा बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट कर सकता है। 

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy F15: दमदार बैटरी और अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ आया Samsung का ये तगड़ा फोन

Read More: