सिर्फ ₹7,999 में POCO का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5160mAh की बैटरी

Souradeep

Published on:

Follow Us

POCO C75 5G Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, लेकिन बजट यदि ₹8,500 से कम है। तो POCO C75 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस 5G स्मार्टफोन पर हमें 50MP कैमरा के साथ 8GB तक वर्चुअल RAM देखने को मिलता है।

POCO C75 5G Price 

POCO C75 5G Price 
POCO C75 5G Price

POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट रेंज में काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। तो यदि POCO C75 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। 

POCO C75 5G Display 

POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि POCO C75 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.88” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। 

POCO C75 5G Specifications 

POCO C75 5G Specifications 
POCO C75 5G Specifications

POCO C75 5G के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि POCO C75 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है, इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा सकते है। 

यह भी पढ़ें  5000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ, सस्ते में लांच हुई Realme C67 5G स्मार्टफोन

POCO C75 5G Camera 

POCO C75 5G Camera 
POCO C75 5G Camera

POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। POCO C75 5G Camera की बात करें, तो हमें इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

POCO C75 5G Battery 

POCO C75 5G स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि POCO C75 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5160mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 10W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  100W सुपर फास्ट चार्जर के साथ, सस्ते कीमत पर लॉन्च हुई OnePlus Ace 3V 5G स्मार्टफोन

Read More: