Punjab Sind Bank में अप्रेंटिस भर्ती का आखिरी मौका – कल है आवेदन की अंतिम तारीख!

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

अगर आप किसी बैंक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन खबर है। Punjab & Sind Bank में शानदार नौकरी निकली है। बैंक ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 30 मार्च तय की गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन?

इस भर्ती में वह सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बी.ए की डिग्री प्राप्त की हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Punjab & Sind Bank Job

कितने पदों पर होगी भर्ती?

Punjab & Sind Bank की इस भर्ती के तहत कुल 158 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती देश के कई राज्यों में की जा रही है। सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश के हैं, जो की 55 हैं। जबकि हरियाणा और पश्चिम बंगाल में 20-20 पद भरे जाएंगे। बिहार में 15, मध्य प्रदेश में 14 और उड़ीसा राजस्थान में 10-10 पद रखे गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड जैसे उत्तरी पूर्वी राज्यों के लिए भी कुछ पद सुरक्षित रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें  Bank of Maharashtra Recruitment 2024: 600 पदों पर निकली सीधा भर्ती, जल्दी करे आवेदन

किस तरह करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in पर जाएं। फिर वहां पर दिए गए भर्ती के सैक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें और आखिर में फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तय की गई है।

बैंक में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को Apprenticeship Portal apprenticeshipindia.gov.in और nats.education.gov.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना जरूरी है। बिना इन पोर्टल्स पर रजिस्ट्रेशन के बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मान्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  RSMSSB Recruitment: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

एप्लीकेशन फीस: 

इस आवेदन के लिए कुछ फीस तय की गई है, जिसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹200 + टैक्स व दूसरे चार्ज फीस देनी होगी। वहीं एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है। फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करनी होगी।

Punjab & Sind Bank Job

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह नौकरी आपके करियर के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। पंजाब एंड सिंध बैंक की यह भर्ती आपके करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। इसीलिए देर न करें। आवेदन की आखिरी तारीख में बहुत कम समय रह गया है, जल्दी आवेदन करें।

यह भी पढ़ें  NHAI Recruitment 2024: सुनहरा मौका, NHAI में 39,000+ सैलरी पाने का आसान तरीका जानें

इन्हें भी पढ़ें: