Sun Tan Removal Remedy At Home, सिर्फ़ इन चीज़ों का करें इस्तेमाल और टैन को बोलें बाय बाय

Published on:

Follow Us

Sun Tan Removal Remedy: गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण त्वचा पर होने वाले टैन को हटाने के लिए हम घरेलू नुस्ख़े को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं हालाँकि सिर्फ़ लगाने से ही नहीं बल्कि हमें धूप में निकलने से पहले ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीना चाहिए और जूसी फलों को खाना चाहिए जैसे कि संतरा, मौसमी, ख़रबूज़े, तरबूज़ आदि जिससे हमारे शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है और इससे हमारे शरीर या त्वचा पर धूप के कारण बुरा प्रभाव कम ही पड़ता है तो आइए जानते हैं घर पर टैन को हटाने वाले नुस्ख़े के बारे में।

यह भी पढ़ें  Sesame Benifits: सर्दियों में तिल खाने के अद्भुत लाभ, जानिए कैसे बनाता है तिल शरीर को ताकतवर
Sun Tan Removal Remedy At Home
Sun Tan Removal Remedy At Home

How to Make Sun Tan Removal Remedy At Home

गर्मियों के दिनों में होने वाले धूप से होने वाले टैन से हम सभी परेशान रहते हैं जिससे हमारी स्किन काली पड़ जाती है तो सन टैन को हटाने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्ख़े को अपनाकर अपने स्किन का टैन हटा सकते हैं, तो आइए जानते हैं टैन को हटाने के लिए क्या करें।

  • सबसे पहले हमें 1 चम्मच दही लेना है और इसमें कस्तूरी हल्दी डालकर अच्छे से मिलाकर अपनी त्वचा पर 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें, इसके बाद अपनी त्वचा को धो लें।
  • अब आपको 1 चम्मच ऑरेंज पील ऑफ़ पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच दही डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें, इसको अपनी त्वचा पर लगा 10 मिनट तक छोड़ दें, और अब अपनी त्वचा को धो लें।
यह भी पढ़ें  Hair Care Tips: झड़ते बालों से है परेशान, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल! जल्द घने और मजबूत होंगे बाल

How to Use Sun Tan Removal Remedy

यहाँ पर बताएँ गए टैन को हटाने वाले मास्क को हम रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर हफ़्ते में 3 बार इस्तेमाल करके बेहतर रिज़ल्ट पा सकते हैं लेकिन इस तरीक़े को इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए।

Sun Tan Remedy
Sun Tan Remedy

Also Read:-

यह भी पढ़ें  Hair Growth Remedies: बालों को कमर तक लंबा करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट