Korean Face Pack: घर पर हम वायरल कोरियन फ़ेस पैक बना कर इसका उपयोग करके अपनी त्वचा में ग्लो, चमक और निखार ला सकते हैं इसको बनाने के लिए हमें सिर्फ़ एलोवेरा जेल और चावल के आटे की ज़रूरत है जिस के द्वारा हम ग्लोइंग फ़ेस पैक घर पर ही तैयार कर सकते हैं। एलोवेरा में पाएँ जाने वाले नैचुरल तत्त्व के कारण हमारी त्वचा हाइड्रेट रहती है और इसके द्वारा हमारे चेहरे पर होने वाले दाग़ धब्बे कम होते हैं और चावल के पाउडर से हमारे त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को से सम्बंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है और ये हमारे त्वचा में चमक बरकरार रखता है।

How to Make Korean Face Pack
वायरल कोरियन फ़ेस पैक घर पर बनाने के लिए आपको सिर्फ़ दो तीन दिन की आवश्यकता हो गयी और अब भी अपने त्वचा को ग्लोइंग चमकदार बना सकते हैं तो आइए जानते हैं घर पर कुरियन फ़ेस पैक कैसे बनाएँ।
- सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों में से एलोवेरा जेल को निकालें।
- अब इसमें एक चम्मच चावल का पाउडर डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें तो अब आपका कोरियन फ़ेस पैक बनकर तैयार हैं, आइए जानते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करें
How to Use Korean Face Pack
वायरल कोरियन फ़ेस पैक घर पर बनाने के लिए ऊपर बताया कि तरीक़े से बनाकर आप इसका बेहतर रिज़ल्ट पा सकते हैं इसको इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें और इस पेस्ट को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, अब अपने चेहरे को पानी से धो लें और चमकदार स्वस्थ त्वचा पाएँ। इसको इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें जिससे की कोई भी साइड इफेक्ट हो तो पता चल जाएँ।

Also Read:-