नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 का रिजल्ट हाल ही में जारी किया है। लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। अब वह अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार के नतीजों में लड़कों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। कुल 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है, जिसमें से 22 लड़के और सिर्फ 2 लड़कियां हैं।
राजस्थान में सबसे ज्यादा टॉपर्स:
JEE Main 2025 में जिन 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है, उसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स राजस्थान से रहे हैं, जिनकी संख्या 7 है। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 छात्र टॉपर्स लिस्ट में शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से 2, दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इस लिस्ट में सैफ के राजस्थानी इस बार फिर से टॉप रैंकिंग में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है।
टॉपर्स में यह सबसे ऊपर नाम:
100 परसेंटाइल पाने वाले कुछ प्रमुख नामों में मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा, अर्णव सिंह और राजित गुप्ता जैसे छात्र शामिल हैं। वहीं पश्चिम बंगाल से आर्चिश्मन नंदी और देवदत्त माझी ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। महाराष्ट्र से आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ और विशाल जैन ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। कर्नाटक से कुशाग्र गुप्ता और आंध्र प्रदेश से साई मनोग्ना भी टॉपर्स में शामिल हैं।
छात्रों का प्रदर्शन:
हालांकि केवल 24 छात्राओं का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है, लेकिन कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने राज्य में टॉप किया है। पंजाब से पियुषा दास, मेघालय से निष्ठा गौतम, और पुडुचेरी से जोथिराम एस जैसी छात्राओं ने 99 से ऊपर स्कोर किया है। यह दिखाता है कि लड़कियां भी तकनीकी परीक्षाओं में पीछे नहीं हैं और आने वाले सालों में इनकी भागीदारी और भी बढ़ेगी।
रिजल्ट कैसे चेक करें:
अगर आपने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है और आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 2 Result” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
5. चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
JEE Main का रिजल्ट जारी होते ही अब अगला चरण एडवांस जेईई की तैयारी करना है, जो छात्र जेईई मेन में क्वालीफाई हुए हैं। वह आईआईटी में एडमिशन के लिए जी एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी इसीलिए छात्रों को अपडेट रहना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- EPS Pension Scheme: PF खाताधारकों को पेंशन का लाभ कब मिलेगा? जानिए EPFO के अनुसार पेंशन पाने की शर्तें
- BSSC ने निकाली 56 पदों पर बंपर भर्ती, लोअर डिविजन क्लर्क और वेलफेयर ऑर्गनाइज़र के लिए करें आवेदन
- PM Kisan: जून में 2000 रुपए की 20वीं किस्त आएगी या नहीं? अभी लिस्ट में चेक करें अपना नाम