OnePlus अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आया है। इस बार OnePlus 16 सीरीज को लेकर नए लीक सामने आए हैं। इन लीक्स में बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी OnePlus 16 के साथ OnePlus 16 Pro मॉडल भी पेश कर सकती है। काफी टाइम बाद इस बार OnePlus अपने Pro या Ultra लेवल के हाई-एंड मॉडल्स की ओर वापसी करता दिखाई दे रहा है।
OnePlus 16 के साथ OnePlus 16 Pro भी हो सकता है लॉन्च
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर OnePlus Club की ओर से शेयर की गई जानकारी के हिसाब से, OnePlus इस बार अपनी नई सीरीज में OnePlus 16 Pro मॉडल को भी शामिल कर सकता है। इस पोस्ट में बताया गया है कि ये सीरीज 2026 के आखिर तक लॉन्च होगी। हो सकता है सबसे पहले कंपनी हमेशा की तरह इसे चीन में पेश करे। अगर ये बात सच साबित होती है, तो कंपनी की और से ये काफी अच्छा अपग्रेड माना जाएगा

कैमरा सेगमेंट में मिल सकता है बड़ा अपग्रेड
लीक्स में बताया जा रहा है कि OnePlus 16 सीरीज में कैमरा सबसे बड़ा हाइलाइट हो सकता है। यह सीरीज फोटोग्राफी के मामले में OnePlus 15 से कई गुना बेहतर होगी। हालांकि अभी पता नहीं लगेगा है कि इस सीरीज में किस कैमरे को जोड़ा जाएगा लेकिन ये अभी तक के फोंस का अपग्रेड होगा। हो सकता है इस सीरीज के हाई-एंड मॉडल को कंपनी OnePlus 16 Pro नाम देगी या फिर इसे OnePlus 16 Ultra के तौर पर पेश करें।
200MP कैमरा को लेकर भी चर्चा तेज
OnePlus 16 को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें ये कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दे सकती है। यह सेंसर मेन कैमरा होगा या फिर किसी सपोर्टिव लेंस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात यह है कि OnePlus ने अब तक अपने किसी भी स्मार्टफोन में 200MP कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर ऐसा होता है, तो कंपनी सीधे तौर पर Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी।

लॉन्च में अभी समय, लेकिन एक्साइटमेंट शुरू
अभी इसके लॉन्च की कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 2026 के आखिर तक पेश किया जाएगा। इस सीरीज के साथ OnePlus Pro मॉडल की फिर से वापसी होगी। अब देखने वाली बात ये है कि ये सीरीज कब तक और किन फीचर्स के साथ लॉन्च की जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Royal Enfield Himalayan 450: पहाड़ों और लंबी यात्राओं की परफेक्ट एडवेंचर बाइक, मिलेगी मात्र इतने में
- Redmi Note 15 5G की बिक्री भारत में शुरू, ऑफर के साथ कीमत 19,999 रुपये से
- Oppo Reno 15 Series ने मारी शानदार एंट्री, Pro Mini वेरिएंट के साथ यूज़र्स को मिला नया ऑप्शन























