RRB ने RRB Group D Recruitment 2026 के तहत 22,195 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती भारत सरकार के Ministry of Railways के तहत निकाली गई है। इस भर्ती में देशभर के 16 रेलवे जोन शामिल हैं। ये भर्ती ऑनलाइन मोड में हैं। इसलिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास या ITI पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है।
कौन-कौन से पद शामिल हैं?
RRB Group D Recruitment 2026 के तहत 22,195 वेकेंसी निकली हैं। इसमें Track Maintainer-IV, Pointsman-B, Assistant (Electrical), Assistant (Mechanical), Assistant (S&T), Assistant TL & AC, Assistant Loco Shed, Assistant Bridge, Assistant Track Machine और अन्य Assistant Level पद निकाले गए हैं। इन सभी पदों के लिए अलग-अलग Medical Standards (A2, A3, B1, C1) तय किए गए हैं, जिनका जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं।

क्या चाहिए एजुकेशन?
RRB Group D Recruitment 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास तय की गई जरूरी योग्यता होना जरूरी है। इसके लिए उम्मीदवार 10वीं पास (Matriculation/SSC) होना चाहिए या उसके पास ITI Certificate होना चाहिए। इसके अलावा इस भर्ती के लिए NCVT द्वारा जारी National Apprenticeship Certificate (NAC) रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Engineering Diploma या Degree को ITI के ऑप्शन के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर आप अभी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तब भी आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 33 साल होनी चाहिए। लेकिन अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन फीस
अगर आप RRB Group D Recruitment 2026 के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको General, EWS और OBC-NCL वर्ग के उम्मीदवार होने पर ₹500 आवेदन देना होगा। जिसमें से ₹400 CBT परीक्षा में शामिल होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे। वहीं अगर आप SC, ST, PwBD, Female, Ex-Servicemen, Transgender, Minorities और EBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है, जो CBT में शामिल होने पर पूरी तरह रिफंड किया जाएगा।

RRB Group D 2026 की भर्तियां देशभर के अलग-अलग रेलवे जोनों में की जाएंगी। इनमें Northern Railway, Western Railway, Central Railway, Eastern Railway के अलावा दूसरे जोन भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद Northern और Western Railway में रखे गए हैं। बाकी पद दूसरे जोनों में बांटे गए हैं।
फीस का भुगतान आप Online Mode Debit Card, Credit Card, UPI या Internet Banking के जरिए आसनी से जमा कर सकते हैं। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो RRB Group D Recruitment 2026 आपके लिए एक बड़ा मौका है। ये भर्ती 22,195 पदों पर नौकरी का मौका देती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Honda Shine 125: भरोसेमंद, आरामदायक और माइलेज वाली 125cc बाइक, जानिए कीमत
- Mardaani 3 Box Office Collection Day 1: पहले दिन की कमाई ने बढ़ाई उम्मीदें, जानिए
- Xiaomi 17 Max को लेकर बड़ी चर्चा, लीक रिपोर्ट्स में सामने आए प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन






















