Suzuki SU 650X: भारतीय दोपहिया बाजार में वैसे तो ज्यादा क्षमता और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड है, लेकिन स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के दीवाने लोगों की भी कमी नहीं है। ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सुजुकी समय-समय पर अपनी शानदार बाइक्स लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में इनमें से एक बाइक को सुजुकी SU 650X नाम से बाजार में लॉन्च किया है।
यह बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है और जल्द ही भारत में भी दस्तक देगी। इससे आपको शानदार लुक के साथ-साथ कई ब्रांड फीचर्स वाला पावरफुल इंजन भी मिलता है। तो आइये जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में।
Suzuki SU 650X: अतिरिक्त विशेष उपलब्ध सुविधाएँ
सुजुकी SU 650X को कंपनी ने कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स से लैस कर बाजार में पेश किया है। इसमें आपको एक बड़ा एनालॉग टैकोमीटर और गियर पोजीशन के लिए एक डिजिटल रीडआउट फीचर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक स्पीडोमीटर मिलता है। इसके अलावा डिजिटल ओडोमीटर पर आपको समय, ईंधन की खपत, तापमान, बैटरी वोल्टेज और ईंधन के उपयोग की जानकारी मिलती है।
Suzuki SU 650X: इंजन भी बेहतरीन है
सुजुकी SU 650X में 645cc BS6 लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन लगा है, जो 8800 RPM पर 71 PS की पावर और 6500 RPM पर 62.3 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का भी सपोर्ट दिया गया है।
- शानदार लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये शानदार Toyota Urban Cruiser Hyryder कार, देखे
- Revolt की यह इकेक्ट्रिक बाइक दिन ओर दिन मचा रहीं बवाल, लुक ऐसा की सबको बना रही दीवाना
- Toyota Raize SUV: 29Kmpl माइलेज के साथ आई Toyota Raize SUV कार, मिलेगा जबरदस्त लुक
- TVS X Electric Scooter: तहलका मचाने आ गया TVS का शानदार E-स्कूटर, मिलेगी 140km शानदार स्पीड
- 80 के दशक की किंग कहे जाने वाली Rajdoot की यह नयी अवतार इस दिन ही रहीं पेश, जाने पूरी जानकारी