Best Electric Cars In 2024: आपको बता दें कि भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल स्केटर के लिए साल 2023 बेहद खास था इस साल भारतीय बाजार में काफी सारी ऑटोमोबाइल कम्पनियों ने अपने एक से बढ़कर एक खास और जबरदस्त मॉडल को लॉन्च किया गई है और साल 2024 में इन कारों को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।
उन सभी लॉन्च मोडल्स में से हम कुछ 6 से 7 मॉडल के बारे में आपको बताने वाले है जिन्हें मार्किट में ग्राहकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये गये है। ये मॉडल्स एक दुसरे को भी कड़ा मुकाबला देते है। अगर फीचर और दमदार इंजन की बात करें तो भी ये मॉडल्स काफी जबरदस्त है।
यह सभी इलेक्ट्रिक कारें एक सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज देती हैं। रेंज, फीचर्स, लुक और इंजन बैटरी पावर के मामले ये सभी मॉडल बेहद खास है। आइये इन मॉडल्स के बारे में बात करते है।
भारतीय बाजार में धमाका मचाने वाली Best Electric Cars In 2024
यह सभी इलेक्ट्रिक कार आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है जो कि काफी कम कीमत में भी लॉन्च की जा रही है। इतना ही नहीं कंपनियों का कहना है कि साल 2024 में और भी बेहतरीन फीचर्स के साथ कारों को लॉन्च किया जाने वाला है। चलिए जाने साल 2024 में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में।
Mahindra XUV400
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है महिंद्रा की XUV400 मॉडल का, जो XUV300 की फुल इलेक्ट्रिक सीरिज है। महिंद्रा के इस XUV400 मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है इसमें आपको दो जबरदस्त बैटरी का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें EC वेरिएंट 34.5 kWh यूनिट 375 किमी की स्पीड और EL वेरिएंट 39.4 kWh यूनिट 456 किमी की स्पीड के साथ शामिल है।
सबसे खास बात कि ये दोनों यूनिट्स के इंजन 150 bhp के साथ 310 nm का जबरदस्त टार्क जनरेट करता है। और यह शानदार कार Tata की Nexon EV कार को टक्कर देती है।
Citroen eC3
अब बात करते दुसरे मॉडल की जो है Citroen eC3 मॉडल। Citroen ने C3 की फुल इलेक्ट्रिक सीरिज, eC3 को इस साल के फरवरी में लॉन्च किया था। इस शानदार मॉडल में 29.2 kWh बैटरी दी गई है और यह पावरफुल बैटरी सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देती है।
इसके अलावा यह जबरदस्त बैटरी 56 bhp और 143 nm की पीक टार्क जनरेट करने में सपोर्ट करती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह मॉडल 11.50 लाख रूपये के साथ मार्किट में उपलब्ध है।
MG Comet EV
अब बात करते है MG Comet EV मॉडल के बारे में, MG ने इस साल मई में अपने फंकी और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट comet EV को लॉन्च किया था जो 7.98 लाख से शुरू होकर 9.98 लाख रूपये तक जाती है। इस मॉडल में 17.3 kWh की बैटरी पावर जो सिंगल चार्ज पर 230 किमी की रेंज देती है।
इसके साथ ही इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41 bhp और 110 nm का टार्क जनरेट करती है।
Mercedes Benz EQE
आगे बात करते है Mercedes के Benz EQE मॉडल के बारे में। EQE 4Matic+ ने सितंबर में भारत में एंट्री की थी जो 1.39 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है।
300 किलोवाट यानि 408 bhp के साथ 858 nm का टार्क जनरेट करने के लिए इसमें 90.6 kWh की बैटरी पावर दी जा रही है और यह बैटरी सिंगल चार्ज के साथ 550 किमी की शानदार रेंज देती है।
BMW iX1
अब बात करते है एक और लक्जरी मॉडल के बारे में जो है BMW iX1। भारतीय बाजार में BMW iX1 मॉडल 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च की गई थी। iX1 BMW की तीसरी जनरेशन का X1 है।
इसमें ट्विन मोटर के साथ 66.4 kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है जो 309 bhp के साथ 494 के शानदार टार्क के साथ 440 किलोमीटर की शानदार रेंज का ऑफर देती है।
Audi Q8 e-tron और Audi e-tron Sportback
इस साल ऑडी कम्पनी ने अपने दो जबरदस्त मॉडल को लॉन्च किया था जो है Q8 e-tron और e-tron Sportback। Audi के Q8 55 ई-ट्रॉन और Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन ने 114kWh बैटरी के साथ आते है जो सिंगल चार्ज में 600 किमी तथा 505 किमी तक की रेंज देती है।
इसे 1.13 करोड़ से शुरू होकर 1.30 करोड़ तक की कीमतों में देखा जा सकता है।
कन्क्लूजन
तो आपने देखा कि इस वर्ष के इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ी हलचल मचाई है। इन कारों ने एक से बढ़कर एक फीचर और दमदार बैटरी पावर के साथ भारतीय बाजार में नया एक दौर शुरू किया है। ये सभी मॉडल बेहद लाजवाब और लक्जरी है।
यह भी पढ़ें:-
- New Yamaha R15 V4: भारतीय बाजारों में तहलका मचाएगी यामाहा की यह नयी बाइक
- पापा की पारियों को खूब भा रहीं JH Ev की यह Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क़ीमत
- Bajaj Qute RE60: गर्मी से बचने के लिए पेश है बजाज की सस्ती और उपयोगी कार,देखें कीमत
- Yamaha Electric Cycle: बेहतरीन बैटरी रेंज और पावर के साथ स्पेस है यामाहा की इलेक्ट्रिक साइकिल
- Bajaj CT 125X: 70 km के माइलेज के साथ यह बाइक स्प्लेंडर को चटाएगी की धूल